Rajasthan Ka Vistar Quiz Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से कौनसा क्षेत्र राज्य के भौतिक प्रदेश राजस्थान बांगर ( या अर्द्ध शुष्क मैदान ) का उप विभाग नहीं है ?
(A) गौड़वार क्षेत्र
(B) घग्घर का मैदान
(C) नागौरी उच्च भूमि प्रदेश
(D) बालुकास्तूप मुक्त प्रदेश
      
Answer : बालुकास्तूप मुक्त प्रदेश
Question. 2 - निम्न में से कौनसा जिला राज्य के बांगड़ प्रदेश के जिलों में शामिल नहीं है ?
(A) राजसमंद
(B) झुंझुनूँ
(C) सीकर
(D) चुरू
      
Answer : राजसमंद
Question. 3 - राजस्थान के उत्तर पश्चिमी शुष्क मैदानी प्रदेश की मुख्य नदी कौनसी है ?
(A) जवाई
(B) लूनी
(C) पश्चिमी बनास
(D) सूकड़ी
      
Answer : लूनी
Question. 4 - राजस्थान के उत्तर पश्चिमी शुष्क मैदानी प्रदेश की मुख्य नदी कौनसी है ?
(A) जवाई
(B) लूनी
(C) पश्चिमी बनास
(D) सूकड़ी
      
Answer : लूनी
Question. 5 - रेडक्लिफ रेखा का राज्य में विस्तार कहाँ से कहाँ तक है ?
(A) हिंदुमल कोट ( गंगानगर ) से बाखासर ( बाड़मेर )
(B) कोणा गाँव ( गंगानगर ) से शाहगढ़ ( जालौर )
(C) हिंदुमल कोट ( गंगानगर ) से शाहगढ़ (गुजरात)
(D) इनमे से कोई नहीं
      
Answer : हिंदुमल कोट ( गंगानगर ) से बाखासर ( बाड़मेर )
Question. 6 - गुजरात राज्य के कितने जिलों की सीमा राजस्थान से लगती है ?
(A) चार
(B) पाँच
(C) छ :
(D) सात
      
Answer : छ :
Question. 7 - निम्न में से कौनसा पाकिस्तानी शहर भारत - पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के सर्वाधिक निकट है ?
(A) कराची
(B) हैदराबाद
(C) लाहौर
(D) मुल्तान
      
Answer : लाहौर
Question. 8 - पाकिस्तान के कितने जिले राजस्थान की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगते हुए हैं ?
(A) 3
(B) 5
(C) 7
(D) 9
      
Answer : 9
Question. 9 - निम्न में से कौनसा शहर जयपुर से सर्वाधिक दूरी पर स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) सिरोही
      
Answer : बाड़मेर
Question. 10 - निम्न में से कौनसा शहर जयपुर से सर्वाधिक दूरी पर स्थित है ?
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) बाड़मेर
(D) सिरोही
      
Answer : बाड़मेर