Rajasthan Ka Vistar Quiz Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान के किन जिलों में जुरासिक युग की चट्टानें पाई जाती हैं ?
(A) जैसलमेर - बाड़मेर
(B) टोंक एवं जयपुर
(C) नागौर - अजमेर
(D) उदयपुर - बाँसवाड़ा
      
Answer : जैसलमेर - बाड़मेर
Question. 2 - राजस्थान में स्थित थार मरुस्थल में कौनसा बालुका स्तूप का प्रकार नहीं है ?
(A) पैराबोलिक
(B) बरखान
(C) तारा
(D) घोराउड
      
Answer : घोराउड
Question. 3 - राजस्थान को कितने भौतिक विभागों में विभाजित किया गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4
      
Answer : 4
Question. 4 - राजस्थान का सबसे बड़ा शहर जयपुर है इसके बाद कौनसा शहर राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है ?
(A) उदयपुर
(B) बीकानेर
(C) अजमेर
(D) जोधपुर
      
Answer : जोधपुर
Question. 5 - गोडवाड़ प्रदेश राजस्थान के किस वृहत् भू - आकृतिक विभाग का हिस्सा है ?
(A) पश्चिमी शुष्क प्रदेश
(B) घग्घर मैदान
(C) पूर्वी मैदानी प्रदेश
(D) हाड़ौती पठार
      
Answer : पश्चिमी शुष्क प्रदेश
Question. 6 - निम्न में से गुजरात का कौनसा जिला राजस्थान की सीमा से लगता हुआ नहीं है ?
(A) मेहसाणा
(B) अरावली
(C) कच्छ
(D) दाहोद
      
Answer : मेहसाणा
Question. 7 - राजस्थान राज्य की स्थिति एवं विस्तार के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) राज्य का उत्तर - दक्षिण एवं पूर्व - पश्चिम विस्तार क्रमशः 869 किलोमीटर तथा 826 किलोमीटर है ।
(B) राज्य की आकृति विषमकोण चतुर्भुज के समान है ।
(C) राज्य की अन्तरराष्ट्रीय एवं अन्तरराज्यीय सीमाओं की लम्बाई क्रमशः 1,070 किमी तथा 4,850 किमी है ।
(D) राज्य का भौगोलिक क्षेत्र भारत के कुल क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत के बराबर है ।
      
Answer : राज्य का उत्तर - दक्षिण एवं पूर्व - पश्चिम विस्तार क्रमशः 869 किलोमीटर तथा 826 किलोमीटर है ।
Question. 8 - राजस्थान देश के किस भाग में स्थित है ?
(A) पश्चिम
(B) उत्तर
(C) मध्य
(D) उत्तर - पश्चिम
      
Answer : उत्तर - पश्चिम
Question. 9 - राजस्थान राज्य की दक्षिणी पश्चिमी सीमा किस राज्य से मिलती है ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) गुजरात
(D) उत्तरप्रदेश
      
Answer : गुजरात
Question. 10 - निम्नलिखित में से कौनसा जिला अन्तर्राज्यीय सीमा पर स्थित नहीं है ?
(A) बारा
(B) करौली
(C) भरतपुर
(D) बूँदी
      
Answer : बूँदी