Rajasthan Ka Vistar Quiz Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्न में से किस राज्य की सीमा के सहारे राजस्थान के सर्वाधिक जिलों की सीमा रेखाएँ जुड़ी हुई हैं ?
(A) गुजरात
(B) मध्यप्रदेश
(C) हरियाणा
(D) उत्तरप्रदेश
      
Answer : मध्यप्रदेश
Question. 2 - राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी सीमा किस राज्य से मिलती हैं ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) उत्तरप्रदेश
(C) गुजरात
(D) पंजाब
      
Answer : मध्यप्रदेश
Question. 3 - भारत का कुल क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितने प्रतिशत है ?
(A) 1.8
(B) 2.1
(C) 2.4
(D) 3.2
      
Answer : 2.4
Question. 4 - राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी है जो भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का है
(A) 9.81 प्रतिशत
(B) 8.41 प्रतिशत
(C) 15.21 प्रतिशत
(D) 10.41 प्रतिशत
      
Answer : 10.41 प्रतिशत
Question. 5 - राजस्थान के वे जिले जिनकी राजनीतिक सीमा भारत की किसी अन्तरराष्ट्रीय या अन्तरराज्यीय सीमा से नहीं लगती है-
(A) प्रतापगढ़ , दौसा , टोंक , बाँसवाड़ा , राजसमंद
(B) बूँदी , दौसा , राजसमंद , पाली , जोधपुर
(C) पाली , जयपुर , नागौर , धौलपुर , अजमेर
(D) करौली , भीलवाड़ा , दौसा , नागौर , टोंक
      
Answer : बूँदी , दौसा , राजसमंद , पाली , जोधपुर
Question. 6 - शीतकाल में भूमध्यसागर से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभों से होने वाली वर्षा को राजस्थान में किस नाम से पुकारते हैं ?
(A) आम्र वर्षा
(B) काल बैशाखी
(C) पावस
(D) मावठ
      
Answer : मावठ
Question. 7 - निम्न में से समीपवर्ती राज्यों का कौनसा जिला राजस्थान को छूता है ?
(A) फाजिल्का
(B) फतेहाबाद
(C) महीसागर
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 8 - राजस्थान पृथ्वी के किस क्षेत्र में स्थित है ?
(A) पूर्वी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध
(B) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध में
(C) पश्चिमी एवं उत्तरी गोलार्द्ध में
(D) पश्चिमी एवं दक्षिणी गोलार्द्ध में
      
Answer : उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध में
Question. 9 - राजस्थान का मानक समय किस देशान्तर रेखा से निर्धारित किया जाता है ?
(A) 70 पूर्वी देशान्तर
(B) 82½ पश्चिमी देशान्तर
(C) 75 पूर्वी देशान्तर
(D) 82½ पूर्वी देशान्तर
      
Answer : 82½ पूर्वी देशान्तर
Question. 10 - राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना भाग थार मरुस्थल के अन्तर्गत आता है ?
(A) 41 प्रतिशत
(B) 52 प्रतिशत
(C) 61 प्रतिशत
(D) 56 प्रतिशत
      
Answer : 61 प्रतिशत