Rajasthan Ka Vistar Quiz Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान के किन जिलों की सीमा दो राज्यों से मिलती है ?
(A) हनुमानगढ़ व धौलपुर
(B) धौलपुर व भरतपुर
(C) भरतपुर व बाँसवाड़ा
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 2 - राजस्थान को किस राज्य के साथ लगी अन्तर्राज्यीय सीमा न्यूनतम ( सबसे कम लंबी ) है ?
(A) हरियाणा
(B) उत्तरप्रदेश
(C) मध्यप्रदेश
(D) पंजाब
      
Answer : पंजाब
Question. 3 - राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी . है ?
(A) 869 किमी
(B) 826 किमी .
(C) 849 किमी .
(D) 879 किमी .
      
Answer : 869 किमी
Question. 4 - किस नये राज्य के गठन के बाद राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य ( क्षेत्रफल ) की दृष्टि से ) बना है ?
(A) उत्तराखण्ड
(B) झारखण्ड
(C) छत्तीसगढ़
(D) उक्त में से कोई नहीं
      
Answer : छत्तीसगढ़
Question. 5 - राजस्थान की किस दिशा में सतलज एवं व्यास नदियों के मैदान हैं ?
(A) उत्तर एवं उत्तर - पश्चिम
(B) उत्तर एवं दक्षिण
(C) उत्तर एवं पूर्व
(D) पश्चिम एवं पूर्व
      
Answer : उत्तर एवं उत्तर - पश्चिम
Question. 6 - राजस्थान का क्षेत्रफल ( वर्ग मील ) में है
(A) 342239 वर्ग किमी .
(B) 132140 वर्ग मील
(C) 342239 वर्ग मील
(D) 182140 वर्ग मील
      
Answer : 132140 वर्ग मील
Question. 7 - राजस्थान की स्थलीय सीमा ( राज्य सीमा ) कितने राज्यों को स्पर्श करती है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 4
      
Answer : 5
Question. 8 - राजस्थान के कुल कितने जिले ऐसे हैं जिनकी सीमा किसी न किसी दूसरे राज्य को स्पर्श करती है ?
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24
      
Answer : 23
Question. 9 - बाँसवाड़ा जिले पर सूर्य की सीधी किरणें ( 90 ° पर लंबवत ) किस दिन पड़ती है ?
(A) 23 मार्च
(B) 21 मार्च
(C) 11 मई
(D) 21 जून
      
Answer : 21 जून
Question. 10 - राजस्थान अरब सागर से लगभग कितने कि.मी. की दूरी पर स्थित है ?
(A) 400km .
(B) 300km .
(C) 500km .
(D) 500.50 km .
      
Answer : 300km .