Rajasthan Vanya Quiz-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उत्तर भारत का प्रथम सर्प उद्यान कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) बीकानेर में
(B) उदयपुर में
(C) जयपुर में
(D) कोटा में
      
Answer : कोटा में
Question. 2 - डॉ० सालिम अली इंटरप्रिटेशन सेंटर स्थित है -
(A) तालछापर में
(B) सज्जनगढ़ में
(C) केवलादेव में
(D) सरिस्का में
      
Answer : केवलादेव में
Question. 3 - कठपुतली बनाने में किस वृक्ष की लकड़ी काम आती है-
(A) सिरस
(B) रोहिड़ा
(C) खेजड़ी
(D) आडू
      
Answer : आडू
Question. 4 - वर्षा काल में मोचिया साइप्रस रोटन्डस नामक नर्म घास जिस अभयारण्य में उगती है वह है-
(A) सरिस्का
(B) सीतामाता
(C) केवलादेव
(D) तालछापर
      
Answer : तालछापर
Question. 5 - वर्तमान में वन संविधान की कौनसी सूची का विषय है-
(A) अवशिष्ट सूची
(B) समवर्ती सूची
(C) संघ सूची
(D) राज्य सूची
      
Answer : समवर्ती सूची
Question. 6 - राजस्थान का सर्वाधिक आखेट निषिद्ध क्षेत्र किस जिले में है?
(A) नागौर
(B) जोधपुर
(C) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
      
Answer : जोधपुर
Question. 7 - हरे कबूतर किस जिले में देखे जा सकते हैं?
(A) अलवर
(B) सिरोही
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
      
Answer : अलवर
Question. 8 - विश्व का एक मात्र वृक्ष मेला स्थल है-
(A) पिण्डवाड़ा
(B) टासपुर
(C) खेजड़ली
(D) मोलासर
      
Answer : खेजड़ली
Question. 9 - रेगिस्तान का कल्प वृक्ष है-
(A) निम
(B) रोहिड़ा
(C) खेजड़ी
(D) बबुल
      
Answer : खेजड़ी
Question. 10 - राजस्थान में खेजड़ी वृक्ष के उपयोग किया जाने वाला स्थनीय नाम है-
(A) सराड़ो
(B) सामो
(C) सीमलो
(D) सेवणी
      
Answer : सीमलो
Question. 11 - विष्वस्तरीय बर्ड पार्क की स्थापना की जाएगी ?
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
      
Answer : उदयपुर
Question. 12 - नगर वर उद्यान योजना लागू की गर्इ है
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) उक्त सभी
(D) जयपुर
      
Answer : उक्त सभी
Question. 13 - देष का पहला हाइटेक वर्चुअल वल्र्ड फिष एक्वेरियम कहाँ बनाया जा रहा है ?
(A) कोटा
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
      
Answer : उदयपुर
Question. 14 - रत्नागिरी कन्या उपवन कहाँ स्थित है ?
(A) कोटा
(B) उदयपुर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
      
Answer : उदयपुर
Question. 15 - नौलक्खा स्मृति वन कहाँ
(A) झालावाड़
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) कोटा
      
Answer : झालावाड़
Question. 16 - बोगनवेलिया पार्क विकसित किया गया है ?
(A) झालावाड़
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) कोटा
      
Answer : जयपुर
Question. 17 - वन धन योजना किस वर्श लागू की गर्इ ?
(A) 2014-15
(B) 2015-16
(C) 2016-17
(D) 2017-18
      
Answer : 2015-16
Question. 18 - पषु धन श्रेणी में राज्य पषु घोशित किया गया है ?
(A) ऊँट
(B) गाय
(C) बैल
(D) भेड़
      
Answer : ऊँट
Question. 19 - राजस्थान में वर्तमान में कितने कंजर्वेषन रिजर्व (ंसंरक्षित क्षेत्र) है
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
      
Answer : 11
Question. 20 - धोकड़ा है
(A) मिट्टी
(B) अनाज
(C) खनिज
(D) वृक्ष
      
Answer : वृक्ष