Rajasthan Ka Parichay Quiz Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अगस्त 2020 तक सर्वाधिक नगरपालिकाएँ किस जिले में हैं ?
(A) झुंझुनूं
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
      
Answer : जयपुर
Question. 2 - अगस्त 2020 तक सर्वाधिक नगरपालिकाएँ किस जिले में हैं ?
(A) झुंझुनूं
(B) जयपुर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
      
Answer : जयपुर
Question. 3 - राजस्थान के एकीकरण की प्रक्रिया के पंचम चरण में वृहत् राजस्थान में किसका विलय हुआ है ?
(A) मत्स्य संघ
(B) उदयपुर रियासत
(C) जैसलमेर रियासत
(D) सिरोही
      
Answer : मत्स्य संघ
Question. 4 - राजस्थान के किस कस्बे को प्राचीन समय में विजयावल्ली के नाम से जाना जाता था
(A) विजयनगर
(B) विराटनगर
(C) ब्यावर
(D) बिजौलिया
      
Answer : बिजौलिया
Question. 5 - राजस्थान के प्रथम एडवोकेट जनरल ( महाधिवक्ता ) कौन थे ?
(A) श्री एन.के. शर्मा
(B) श्री जी.सी. कासलीवाल
(C) श्री पी.सी.गुप्ता
(D) श्री बी.के. माथुर
      
Answer : श्री जी.सी. कासलीवाल
Question. 6 - वर्तमान में ( अगस्त 2020 ) राजस्थान में कुल कितने उपखण्ड हैं ?
(A) 289
(B) 291
(C) 293
(D) 294
      
Answer : 294
Question. 7 - निम्न में से किस शहर में 2 नगर निगम गठित किये गये हैं ?
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) उक्त सभी
      
Answer : उक्त सभी
Question. 8 - वाल्मिकी ने राजस्थान के भू - भाग को क्या नाम दिया था ?
(A) मरु प्रदेश
(B) रायथान
(C) राजस्थानीयादित्य
(D) मरकान्तार
      
Answer : मरकान्तार
Question. 9 - चौरासी खंभों की छतरी स्थित है-
(A) जोधपुर में
(B) भरतपुर में
(C) बूंदी में
(D) जयपुर में
      
Answer : बूंदी में
Question. 10 - निम्नलिखित में से एक जिला डांग क्षेत्र का भाग नहीं है
(A) धौलपुर
(B) करौली
(C) सवाई माधोपुर
(D) अलवर
      
Answer : अलवर