Rajasthan Durg Quiz Part-9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - मारवाड़ में सूकड़ी नदी के किनारे स्वर्णगिरि पहाड़ी पर स्थित दुर्ग है –
(A) जालौर दुर्ग
(B) माडलगढ़ दुर्ग
(C) बयाना दुर्ग
(D) मेहरानगढ़ दुर्ग
      
Answer : जालौर दुर्ग
Question. 2 - शेरगढ़ दुर्ग किस जिले में स्थित है ?
(A) बारां में
(B) बूँदी में
(C) कोटा में
(D) धौलपुर
      
Answer : धौलपुर
Question. 3 - शीशमहल, शिलामाता का मंदिर, जगत शिरोमणि मंदिर आदि प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल किस दुर्ग में हैं ?
(A) जयगढ़ दुर्ग
(B) आमेर दुर्ग
(C) नाहरगढ़ दुर्ग
(D) अलवर दुर्ग
      
Answer : आमेर दुर्ग
Question. 4 - तैमूर ने अपनी आत्मकथा तुजुक ए तैमूर में इस दुर्ग की प्रशंसा की है लिखा है कि मैंने इतना मजबूत और सुरक्षित किला पूरे हिंदुस्तान में नहीं देखा| ये कथन किस दुर्ग के लिये कहे गये है ?
(A) कुंभलगढ़ दुर्ग
(B) बूंदी का किला
(C) चितौड़गढ़ दुर्ग
(D) भटनेर दुर्ग
      
Answer : भटनेर दुर्ग
Question. 5 - कोनसे दुर्ग को मयूरध्वज या गढ़ चिन्तामणि भी कहते है
(A) चितौड़गढ़ दुर्ग
(B) मेहरानगढ़ दुर्ग
(C) अचलगढ़ दुर्ग
(D) कुंभलगढ़ दुर्ग
      
Answer : मेहरानगढ़ दुर्ग
Question. 6 - मुस्लिम दुर्ग निर्माण पद्धति से बनाया हुआ एकमात्र दुर्ग राजस्थान में कोनसा है
(A) मैग्जीन दुर्ग
(B) टाॅडगढ़ दुर्ग
(C) अचलगढ़ दुर्ग
(D) सिवाना दुर्ग
      
Answer : मैग्जीन दुर्ग
Question. 7 - निम्नलिखित में से किस दुर्ग को कुमट दुर्ग कहा जाता है ?
(A) कुंभलगढ़ दुर्ग
(B) चितौड़गढ़ दुर्ग
(C) सिवाणा दुर्ग
(D) आबू का किला
      
Answer : सिवाणा दुर्ग
Question. 8 - महाराजा जवाहर सिंह की किसको फतह के बाद जवाहर बुर्ज स्मारक के रूप में बनाया गया था।
(A) जोधपुर
(B) दिल्ली
(C) चित्तोड़
(D) ग्वालियर
      
Answer : दिल्ली
Question. 9 - कुम्भलगढ़ दुर्ग की ऊंचाई के बारे में ये कथन ने लिखा है कि ” यह इतनी बुलन्दी पर बना हुआ है कि नीचे से देखने पर सिर से पगड़ी गिर जाती है।”
(A) अबुल फजल
(B) मलिक मोहम्मद जयसी
(C) कर्नल जेम्स टॉड
(D) महाराणा कुम्भा
      
Answer : अबुल फजल
Question. 10 - यह मानव निर्मित नही बल्कि फ़रिस्तो द्वारा बनाया लगता है | मेहरानगढ़ दुर्ग के सम्बन्ध में ये कथन किसके है ?
(A) औरंगजेब
(B) रुडयार्ड किपलिंग
(C) अबुल फजल
(D) कर्नल जेम्स टॉड
      
Answer : रुडयार्ड किपलिंग