Rajasthan Durg Quiz Part-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस किले को जमीन का जेवर कहा जाता है?
(A) तारागढ़
(B) जयगढ़
(C) कुंभलगढ़
(D) जूनागढ़
      
Answer : जूनागढ़
Question. 2 - किस किले के पास स्थित रेत का बड़ा सा टिब्बा हाथीटीबा कहलाता है ?
(A) पचेवर ( टोंक ) के किले के पास में ।
(B) कुचामन ( नागौर ) के किले के पास
(C) चितौड़गढ़ किले के पास में ।
(D) रणथम्भौर ( सवाईमाधोपुर ) किले के पास में
      
Answer : कुचामन ( नागौर ) के किले के पास
Question. 3 - “ऐसा किला राणी जाये के पास भले ही हो , ठुकराणी जाये के पास नहीं “ यह कहावत किस किले के सम्बन्ध में कही गयी है ?
(A) चितौड़गढ़ किले के सम्बन्ध में ।
(B) पचेवर ( टोंक ) के किले के सम्बन्ध में ।
(C) रणथम्भौर ( सवाईमाधोपुर ) किले के सम्बन्ध में ।
(D) कुचामन ( नागौर ) के किले के सम्बन्ध में
      
Answer : कुचामन ( नागौर ) के किले के सम्बन्ध में
Question. 4 - अकबर द ग्रेट धारावाहिक की शूटिंग किस किले में हुई थी ?
(A) मैग्नीज के किले ( अजमेर ) में ।
(B) करणसर के किले ( जयपुर ) में
(C) आमेर के किले में ।
(D) जैसलमेर के किले में
      
Answer : करणसर के किले ( जयपुर ) में
Question. 5 - पचेवर ( टोंक ) का दुर्ग कहलाता है ?
(A) दौबुर्जा दुर्ग
(B) बाहुबुर्जा दुर्ग
(C) पांचबुर्जा दुर्ग
(D) चौबुर्जा दुर्ग
      
Answer : चौबुर्जा दुर्ग
Question. 6 - चितौड़गढ़ किले के मुख्य प्रवेश द्वार का क्या नाम है ?
(A) बड़ी पोल
(B) भैरव पोल
(C) गणेश पोल
(D) लक्ष्मण पोल
      
Answer : बड़ी पोल
Question. 7 - हिमगिरी चट्टान नाम से विख्यात दुर्ग कौनसा है ?
(A) भटनेर दुर्ग
(B) भरतपुर दुर्ग
(C) बूंदी का किला
(D) रणथम्भौर दुर्ग
      
Answer : भरतपुर दुर्ग
Question. 8 - राजस्थान के किस दुर्ग का नाम चिल्ह का टोला भी है?
(A) तारागढ़
(B) जयगढ़
(C) कुंभलगढ़
(D) चित्तौड़गढ़
      
Answer : जयगढ़
Question. 9 - निम्न में से धान्वन दुर्ग है –
(A) जैसलमेर का किला
(B) भटनेर का किला
(C) नागौर का किला
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 10 - कर्नल टॉड द्वारा निर्मित दुर्ग है –
(A) आमेर दुर्ग
(B) टॉडगढ़
(C) जयगढ़ दुर्ग
(D) मांडलगढ़ दुर्ग
      
Answer : टॉडगढ़