Rajasthan Vanya Quiz-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - तालछापर अभ्यारण किस के लिए प्रसिद्ध है-
(A) बाद्य
(B) उड़न गिलहरी
(C) जंगली भैस
(D) काले हिरण
      
Answer : काले हिरण
Question. 2 - विश्व वन दिवस आयोजित किया जाता है-
(A) 22 फरवरी
(B) 21 मई
(C) 25 फरवरी
(D) 21 मार्च
      
Answer : 21 मार्च
Question. 3 - चिपको आन्दोलन किससे संबंधित है-
(A) मृदा संरक्षण से
(B) वनों के संरक्षण से
(C) आदिवासी विवाह प्रथा से
(D) जल संरक्षण से
      
Answer : वनों के संरक्षण से
Question. 4 - टाइगर मैन आॅफ इण्डि़या के नाम से प्रसिद्ध है-
(A) जयनारायण व्यास
(B) हीरालाल शास्त्री
(C) सरदार पटेल
(D) कैलाश साँखला
      
Answer : कैलाश साँखला
Question. 5 - उड़न गिलहरी व चौसिंगा के लिए विख्यात अभयारण्य है -
(A) सीतामाता अभयारण्य
(B) डॉडगढ़ रावली अभयारण्य
(C) कैला देवी अभयारण्य
(D) फुलवारी की नाल अभयारण्य
      
Answer : सीतामाता अभयारण्य
Question. 6 - देश का पहला मरू वानस्पतिक उद्यान कहाँ स्थापित किया गया -
(A) अमृता देवी मृगवन, जोधपुर
(B) सज्जनगढ़ मृगवन, उदयपुर
(C) माचिया सफारी पार्क, जोधपुर
(D) अशोक विहार, जयपुर
      
Answer : माचिया सफारी पार्क, जोधपुर
Question. 7 - अशोक विहार मृग वन कहाँ स्थित है-
(A) बांसवाड़ा
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 8 - फुलवारी की नाल वन्य जीव अभयारण्य किस जिले में है-
(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) जयपुर
(D) राजसमन्द
      
Answer : उदयपुर
Question. 9 - राज्य मेे सागवान के वनों का एकमात्र अभयारण्य है-
(A) शेरगढ़
(B) दर्रा
(C) सरिस्का
(D) सीतामाता
      
Answer : सीतामाता
Question. 10 - राजस्थान का प्रथम जैविक उद्यान किस अभयारण्य में विकसित किया जा रहा है-
(A) वन विहार
(B) आकल
(C) शेरगढ़
(D) नाहरगढ़
      
Answer : नाहरगढ़