Rajasthan Durg Quiz Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अकबर का किला कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर में
(B) अजमेर में
(C) कोटा में
(D) जोधपुर में
      
Answer : अजमेर में
Question. 2 - चित्तौड़ के किले में स्थित दर्शनीय स्थल है –
(A) कीर्ति स्तम्भ
(B) कुंभश्याम मंदिर
(C) गोरा-बादल महल
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 3 - माधोराजपुरा का किला किस जिले में स्थित है ?
(A) जयपुर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) जैसलमेर
      
Answer : जयपुर
Question. 4 - मुस्लिम संत मीरा साहब की दरगाह किस दुर्ग में है ?
(A) अजयमेरु दुर्ग
(B) अचलगढ़ दुर्ग
(C) आमेर दुर्ग
(D) जयगढ़ दुर्ग
      
Answer : अजयमेरु दुर्ग
Question. 5 - शाहाबाद दुर्ग किस जिले में है?
(A) बाराँ
(B) बूँदी
(C) कोटा
(D) भरतपुर
      
Answer : बाराँ
Question. 6 - गढ़बीठली या तारागढ़ स्थित है –
(A) जयपुर
(B) अजमेर
(C) कोटा
(D) बीकानेर
      
Answer : अजमेर
Question. 7 - मांडू के प्रसिद्ध किले का निर्माण किसने कराया था ?
(A) हुसैनशाह
(B) बाज बहादुर
(C) मोहम्मद शाह
(D) कुम्भा
      
Answer : हुसैनशाह
Question. 8 - गुब्बारा, नुसरत, नागपली, गजक नाम है –
(A) जोधपुर दुर्ग की तोपों के नाम
(B) मेवाड़ में प्रचलित क्षेत्रीय मिठाइयों के नाम
(C) मारवाड ठिकानो के वस्त्रो के नाम
(D) मेवाड़ में प्रचलित राजस्व वसूली करों के नाम
      
Answer : जोधपुर दुर्ग की तोपों के नाम
Question. 9 - निम्न में से गिरि दुर्ग है –
(A) चित्तौड़ का किला
(B) रणथम्भौर दुर्ग
(C) जालौर दुर्ग
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 10 - कौनसा किला उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश और राजस्थान आदि तीन राज्यो की सीमा पर स्थित है?
(A) गागरोन दुर्ग
(B) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(C) शेरगढ़ दुर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : शेरगढ़ दुर्ग