Mela and Tiyohar Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चैत्र शुक्ला दशमी को राज्य के किस जिले में राम-रावण मेले का आयोजन होता है ?
(A) अजमेर
(B) कोटा
(C) चितोड़गढ़
(D) बांसवाडा
      
Answer : चितोड़गढ़
Question. 2 - ऋषभदेव मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
(A) सालासर (चुरू)
(B) तिलवाड़ा (बाड़मेर)
(C) धुलेव (उदयपुर)
(D) कोलायत (बीकानेर)
      
Answer : धुलेव (उदयपुर)
Question. 3 - मुकाम में जाम्भेश्वर मेला वर्ष में कितनी बार लगता है?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
      
Answer : दो
Question. 4 - निम्न में से कौनसा मेला हिन्दू-मुस्लिम सदभावना की सर्वोत्तम मिसाल है ?
(A) रामदेवजी मेला
(B) तेजाजी मेला
(C) गोगाजी मेला
(D) सालासर बालाजी मेला
      
Answer : रामदेवजी मेला
Question. 5 - राजस्थान राज्य का सर्वाधिक बड़ा मेला हैं ?
(A) कैलादेवी मेला
(B) पुष्कर मेला
(C) बेणेश्वर का आदिवासी क्षेत्र मेला
(D) श्रीमहावीर जी का मेला
      
Answer : पुष्कर मेला
Question. 6 - छोटी तीज का त्यौहार हिन्दू पंचाग के अनुसार किस माह में मनाया जाता है-
(A) चैत्र
(B) श्रावण
(C) भाद्रपद
(D) कार्तिक
      
Answer : श्रावण
Question. 7 - जलझूलनी एकादशी मनायी जाती है-
(A) कार्तिक शुक्ल एकादशी को
(B) चैत्र कृष्णा एकादशी को
(C) माघ कृष्णा एकादशी को
(D) भाद्रपद शुक्ल एकादशी को
      
Answer : भाद्रपद शुक्ल एकादशी को
Question. 8 - कपिल मुनि मेला लगता है?
(A) पुष्कर में
(B) कोलायत में
(C) गोगामेडी में
(D) मुकाम में
      
Answer : कोलायत में
Question. 9 - छोटी तीज का त्यौहार किस महीने में मनाया जाता है-
(A) श्रावण
(B) भाद्रपद
(C) कार्तिक
(D) आश्विन
      
Answer : श्रावण
Question. 10 - अक्षय तृतीया मनाई जाती है-
(A) चैत्र शुक्ल तृतीया को
(B) वैशाख शुक्ल तृतीया को
(C) चैत्र शुक्ल तृतीया को
(D) आषाढ शुक्ल तृतीया को
      
Answer : वैशाख शुक्ल तृतीया को