Rajasthan Vanya Quiz-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में बीड़ी उद्योग के लिए काम में आने वाला वृक्ष है-
(A) रोहिड़ा
(B) सालर
(C) तेंदू
(D) सागवान
      
Answer : तेंदू
Question. 2 - राजस्थान में टाइगर प्रोजेक्ट के तहत कितने अभयारण्य है-
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
      
Answer : 3
Question. 3 - काले हरिणों व कुरजां के लिए विख्यात अभयारण्य है -
(A) भैंसरोड़गढ़
(B) जयसमंद
(C) नाहरगढ़
(D) तालछापर
      
Answer : तालछापर
Question. 4 - राजस्थान में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या है -
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
      
Answer : 2
Question. 5 - एब्रोस प्रोकेटोरियस किसका वैज्ञानिक नाम है?
(A) नीम
(B) चिरमी
(C) कीकर
(D) खेजड़ी
      
Answer : चिरमी
Question. 6 - राजस्थान का राज्य वृक्ष है-
(A) खैर
(B) ब्बुल
(C) खेजड़ी
(D) सागवान
      
Answer : खेजड़ी
Question. 7 - स्मृति वन कौनसे जिले में है-
(A) बीकानेर
(B) उदयपुर
(C) जैसलमेर
(D) जयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 8 - राजस्थान के किस अभयारण्य में मोरों का घनत्व पूरे देश में सबसे अधिक है?
(A) सीतामाता अभयारण्य
(B) ???????
(C) सरिस्का अभयारण्य
(D) दर्रा अभयारण्य
      
Answer : सरिस्का अभयारण्य
Question. 9 - राजस्थान वन्य जीव बोर्ड का स्थापना वर्ष है -
(A) 1959
(B) 1957
(C) 1955
(D) 1952
      
Answer : 1955
Question. 10 - गागरोनी तोते के लिए विख्यात अभयारण्य है -
(A) राष्ट्रीय मरू उद्यान
(B) सीतामाता अभयारण्य
(C) दर्रा वन्य जीव अभयारण्य
(D) सवाई मानसिंह अभयारण्य
      
Answer : दर्रा वन्य जीव अभयारण्य