Mela and Tiyohar Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वरकाणा का मेला किस धर्म से सम्बन्धित है?
(A) मुस्लिम
(B) जैन
(C) पारसी
(D) ब्राह्मण
      
Answer : जैन
Question. 2 - जौहर मेला कहाँ भरता है?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) चितोड़गढ़
(D) सवाई माधोपुर
      
Answer : चितोड़गढ़
Question. 3 - चैत्र अमावस्या के दिन विक्रमादित्य मेले का आयोजन राजस्थान के किस जिले में किया जाता है?
(A) उदयपुर
(B) पाली
(C) करौली
(D) दौसा
      
Answer : उदयपुर
Question. 4 - अरनोद (प्रतापगढ़) में निम्न में से कौनसा मेला आयोजित होता है?
(A) गौतमेश्वर मेला
(B) मीरा महोत्सव
(C) मातृकुण्डिया मेला
(D) जौहर मेला
      
Answer : गौतमेश्वर मेला
Question. 5 - निम्नलिखित में से किस मेले का समापन कार्तिक पूर्णिमा को होता है ?
(A) रामदेवजी मेला
(B) तेजाजी मेला
(C) पुष्कर मेला
(D) शीतला माता मेला
      
Answer : पुष्कर मेला
Question. 6 - श्री मल्लीनाथ पशु मेला किस नदी के किनारे भरता है ?
(A) माही
(B) लूनी
(C) सूकड़ी
(D) पार्वती
      
Answer : लूनी
Question. 7 - देव सोमनाथ मेला किस जिले में भरता है?
(A) बीकानेर
(B) नागौर
(C) डूंगरपुर
(D) अजमेर
      
Answer : डूंगरपुर
Question. 8 - बैलून महोत्सव किस जिले में आयोजित होता है?
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) जयपुर
(D) बाड़मेर
      
Answer : बाड़मेर
Question. 9 - तीर्थराज मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
(A) मचकुण्ड, धौलपुर
(B) सांभर जयपुर
(C) पीपासर नागौर
(D) सवाई भोज, भीलवाड़ा
      
Answer : मचकुण्ड, धौलपुर
Question. 10 - मलिक शाह पीर का उर्स राजस्थान के किस जिले में आयोजित किया जाता है?
(A) जैसलमेर
(B) बाड़मेर
(C) बीकानेर
(D) जालौर
      
Answer : जालौर