Chitrakala and Hastkala Part-16 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - प्रसिद्ध चितेरे वीरजी, नारायणदास, रतनजी भाटी, शिवदास इत्यादि का सम्बन्ध किस चित्रकला शैली से है?
(A) जोधपुर शैली
(B) बूंदी शैली
(C) जयपुर शैली
(D) नाथद्वारा शैली
      
Answer : जोधपुर शैली
Question. 2 - रसिक प्रिय चित्रित कृति है-
(A) राजसिंह
(B) केशव दास
(C) रसिकप्रिय दास
(D) सावंत सिंह
      
Answer : केशव दास
Question. 3 - किस लोक देवता फड़ सबसे लम्बी गाथा वाली तथा सबसे लम्बी चित्रांकन वाली सबसे पुरानी फड़ है?
(A) पाबू जी
(B) देवनारायण जी
(C) रामदेवजी
(D) हरिनारायण जी
      
Answer : देवनारायण जी
Question. 4 - किस राजा के शासनकाल में लघुचित्रों का निर्माण अधिकता से हुआ?
(A) राजा राजसिंह
(B) महाराणा जगत सिंह
(C) महाराणा संग्राम सिंह
(D) राणा जयसिंह
      
Answer : राणा जयसिंह
Question. 5 - मारवाड़ शैली के सम्बद्ध में निम्न में से सत्य कथन है?
(A) मारवाड़ शैली में प्रधान विषय प्रेमाख्यान रहा।
(B) मारवाड़ शैली के चित्रों में लाल व पीले रंगों का प्रयोग प्रमुखतः से किया गया है।
(C) महाराजा मानसिंह ने मारवाड़ की चित्रकला को चरमोत्कर्ष पर पहुँचाया व इनके काल में ही नाथों से सम्बन्धि
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 6 - गीत गोविन्द की सर्वाधिक चर्चित और प्रसिद्ध सचित्र प्रति (1570 ई.) किस संग्रहालय में सुरक्षित है?
(A) राजकीय संग्रहालय, नई दिल्ली
(B) अलवर संग्रहालय
(C) प्रिंस ऑफ वेल्स म्यूजियम, मुम्बई
(D) राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
      
Answer : प्रिंस ऑफ वेल्स म्यूजियम, मुम्बई
Question. 7 - निम्न में से राजस्थानी चित्रकला की विशेषता नहीं है?
(A) लोक जीवन के चित्रण का उपेक्षापूर्ण अभाव
(B) शृंगार एवं भक्ति का सुन्दर समन्वय
(C) प्रकृति का बहुमुखी चित्रण
(D) विषय-वस्तु की विविधता
      
Answer : लोक जीवन के चित्रण का उपेक्षापूर्ण अभाव