Chitrakala and Hastkala Part-15 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्ति चित्र किस नगर में बनाये है?
(A) बीकानेर
(B) चूरू
(C) जोधपुर
(D) अजमेर
      
Answer : बीकानेर
Question. 2 - राजस्थानी शैली के उद्भव का काल कौन सा था?
(A) मुगल काल
(B) मौर्य काल
(C) कम्पनी काल
(D) तुगलक काल
      
Answer : मुगल काल
Question. 3 - जयपुर राज्य के कारखाने का नाम जहाँ कलाकार चित्र और लघु चित्र बनाते थे?
(A) सूरतखाना
(B) जवारहरखाना
(C) तोषाखाना
(D) सुतरखाना
      
Answer : सूरतखाना
Question. 4 - बगता (1769-1820 ई.) और कँवला प्रथम (1775-1810 ई.) नामक चित्रकार किस चित्रशैली से सम्बन्धित है?
(A) देवगढ़ शैली
(B) उनियारा उपशैली
(C) उदयपुर शैली
(D) झालावाड़ उपशैली
      
Answer : देवगढ़ शैली
Question. 5 - उस्ताद कहलाने वाले चित्रकारों ने भित्ति चित्र किस नगर में बनाये?
(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) कोटा
      
Answer : बीकानेर
Question. 6 - जंवाई द्वारा चावल के विविध रंगी घोल द्वारा बनाया गया चित्र किस नाम से भीलों में जाना जाता है?
(A) पेड़-पौधे
(B) सूरज
(C) भवई
(D) भराड़ी
      
Answer : भराड़ी
Question. 7 - राजस्थान लोक चित्र कला की विधा सांझी को कुंवारी लड़कियां माता पार्वती मानकर अच्छे वर की कामना कर कब पूजती है?
(A) गणगौर
(B) करवा चौथ
(C) नवरात्रा
(D) दशहरा
      
Answer : नवरात्रा
Question. 8 - राज्य का कौनसा क्षेत्र शैल चित्र एवं भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध है?
(A) ढूंढाड
(B) हाडौती
(C) मारवाड़ क्षेत्र
(D) मेवाड़
      
Answer : हाडौती
Question. 9 - सनातन धर्म मण्डल काशी द्वारा चित्रकला भूषण एवं भारत धर्म महामण्डल द्वारा चित्रनिपुण उपाधि से सम्मानित राजस्थानी चित्रकार थे-
(A) भूरसिंह शेखावत
(B) शिव बक्स
(C) गोविन्द नारायण
(D) कुन्दनलाल मिस्त्री
      
Answer : कुन्दनलाल मिस्त्री
Question. 10 - कपड़े पर चित्र बनाकर किसी घटना या कक्षा का प्रस्तुतिकरण करना कहलाता है?
(A) बातिक
(B) सांझी
(C) फड़
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : फड़