Chitrakala and Hastkala Part-13 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अलवर शैली अपना मौलिक स्वरूप राव राजा बख्तावर सिंह तथा किसके समय पा सकी?
(A) विनयसिंह
(B) रामसिंह
(C) मानसिंह
(D) माधोसिंह
      
Answer : विनयसिंह
Question. 2 - उदयपुर शैली (मेवाड़ शैली) का सबसे प्राचीन चित्र श्रावण प्रतिक्रम चूर्णि का चित्रांकन मेवाड़ के रावल तेजसिंह के शासन काल में किसने किया-
(A) कमलचन्द्र
(B) हीरानंद
(C) साहबदीन
(D) मनोहर
      
Answer : कमलचन्द्र
Question. 3 - राज्य में आदि मानव द्वारा उकेरे गये रेखांकन और मृत भाण्टों कलात्मक उकेरियाँ किन-किन स्थानों पर परिलक्षित हैं?
(A) नवलगढ़ की हवेलियों में
(B) कोटा जिले के आलजियां दरा, बैराठ व भरतपुर के दर नामक स्थानों पर
(C) देलवाड़ा के जैन मन्दिर और मा. आबू की पहाड़ियों पर
(D) झालावाड़ के गागरून के किले में
      
Answer : कोटा जिले के आलजियां दरा, बैराठ व भरतपुर के दर नामक स्थानों पर
Question. 4 - राजस्थानी चित्रकला की मूल शैली के रूप में किस चित्र शैली को माना जाता है?
(A) बीकानेर शैली
(B) मारवाड शैली
(C) हाड़ौती शैली
(D) मेवाड शैली
      
Answer : बीकानेर शैली
Question. 5 - बीकानेर शैली का प्रादुर्भाव कौन-सी शती के अन्त में माना जाता है?
(A) सातवीं शताब्दी
(B) सत्रहवीं शताब्दी
(C) सोलहवीं शताब्दी
(D) तेरहवीं शताब्दी
      
Answer : सोलहवीं शताब्दी
Question. 6 - किसके शासन काल में निर्मित चित्रशाला (रंगीन चित्र) बूंदी शैली का श्रेष्ठ उदाहरण है?
(A) महाराव उम्मेदसिंह
(B) भावसिंह
(C) शत्रुशाल हाड़ा
(D) सुर्जन सिंह हाड़ा
      
Answer : महाराव उम्मेदसिंह
Question. 7 - किस शैली में दुर्जनशाल के उत्तराधिकारी शत्रुशाल के समय भागवत का लघुग्रन्थ चित्रित हुआ?
(A) कोटा शैली
(B) बूंदी शैली
(C) आमेर शैली
(D) बीकानेर शैली
      
Answer : कोटा शैली
Question. 8 - निम्न में से कौनसी शैली राजस्थानी विचारधारा की चित्रकला का आरम्भिक मुख्य केन्द्र था?
(A) किशनगढ़ शैली
(B) जयपुर शैली
(C) कोटा शैली
(D) बूंदी शैली
      
Answer : बूंदी शैली
Question. 9 - पिछवाई चित्रांकन किस चित्रकला शैली की विशेषता है?
(A) चावण्ड
(B) उदयपुर
(C) देवगढ़
(D) नाथद्वारा
      
Answer : नाथद्वारा
Question. 10 - राजस्थानी चित्रकला में मुख्य रूप से किस रंग का प्रयोग होता था?
(A) लाल व पीले रंग का
(B) बैंगनी और केसरिया रंग का
(C) नीले व हरे रंग का
(D) सफेद व काले रंग का
      
Answer : लाल व पीले रंग का