Chitrakala and Hastkala Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - महाराणा अमरसिंह के शासनकाल में नसीरूद्दीन द्वारा चित्रित रागमाला किस चित्रकला उपशैली का प्रमुख ग्रन्थ है?
(A) उणियारा
(B) देवगढ़
(C) चावण्ड
(D) नाथद्वारा
      
Answer : चावण्ड
Question. 2 - निम्न में से कौनसी विशेषता जयपुर शैली की चित्रकला की नहीं है?
(A) लघु चित्रण
(B) शैलचित्र
(C) पोथी चित्रण
(D) आदमकद व्यक्ति चित्र
      
Answer : आदमकद व्यक्ति चित्र
Question. 3 - रेगिस्तानी घरों में महलनुमा कलाकृति, जो सामान रखने के काम आती है-
(A) भराड़ी
(B) वील
(C) सोहरी
(D) कोठी
      
Answer : वील
Question. 4 - मुगल शैली की विशेषता है –
(A) मेहराब,गुम्बद, मीनारें आदि
(B) कलश, खम्भे आदि
(C) बरामदे और चौक आदि
(D) गलियारे और कुएं आदि
      
Answer : मेहराब,गुम्बद, मीनारें आदि
Question. 5 - 10वीं से 15वीं शताब्दी तक राजस्थान में प्रचलितचित्र शैली थी-
(A) अजन्ता
(B) मुगल शैली
(C) पश्चिमी भारतीय
(D) गन्धार
      
Answer : अजन्ता
Question. 6 - नागरीदासजी का असली नाम क्या था?
(A) राजा किशनसिंह
(B) तानसेन
(C) राजा सावंतसिंह
(D) बैजू बावरा
      
Answer : राजा सावंतसिंह
Question. 7 - भित्ति चित्रण की दृष्टि से कहाँ की हवेलियाँ प्रसिद्ध है?
(A) मारवाड़
(B) मेवाड़
(C) शेखावटी
(D) हड़ौती
      
Answer : शेखावटी
Question. 8 - साहिब नामक प्रतिभाशाली चितेरा, जिसने आदमकद चित्र बनाकर चित्रकला में नई परम्परा डाली किसके शासनकाल में था?
(A) सवाई जयसिंह के
(B) ईश्वरीसिंह के
(C) राजा मान सिंह के
(D) राणा कुम्भा के
      
Answer : ईश्वरीसिंह के
Question. 9 - नूर मोहम्मद राजपूताने के किस राज्य का प्रमुख चित्रकार था?
(A) जयपुर
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर
      
Answer : कोटा
Question. 10 - किस शैली के चित्रण की निजी विशेषता ऊंट की खाल पर चित्रों का अंकन है?
(A) बीकानेर शैली
(B) नागौर शैली
(C) जोधपुर शैली
(D) शेखावाटी शैली
      
Answer : बीकानेर शैली