Chitrakala and Hastkala Part-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किशनगढ़ शैली को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति किसने दिलवाई?
(A) हेवेल
(B) ए.के. स्वामी
(C) एरिक डिक्सन
(D) बेसिलग्रेस
      
Answer : एरिक डिक्सन
Question. 2 - चावंड शैली की चित्रकला किसके शासन काल में प्रारम्भ हुई?
(A) महाराणा अमर सिंह प्रथम
(B) जगसिंह प्रथम
(C) उदयसिंह
(D) महाराणा प्रताप
      
Answer : महाराणा प्रताप
Question. 3 - ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न त्यौहार व उत्सवों पर परम्परागत रंगों द्वारा हाथ की अंगुलियों के ठप्पे देकर दीवार पर जो चित्र बनाये जाते है, कहलाते है?
(A) देवरे
(B) थापा
(C) पिछवाई
(D) वील
      
Answer : थापा
Question. 4 - गीत गोविन्द की सर्वाधिक चर्चित और प्रसिद्ध सचित्र प्रति (1570 ई.) किस संग्रहालय में सुरक्षित है?
(A) राजकीय संग्रहालय, नई दिल्ली
(B) अलवर संग्रहालय
(C) प्रिंस ऑफ वेल्स म्यूजियम, मुम्बई
(D) राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली
      
Answer : प्रिंस ऑफ वेल्स म्यूजियम, मुम्बई
Question. 5 - सन् 1992 ई. में भारत सरकार ने किस लोक देवता की फड़ पर डाक टिकट जारी किया?
(A) तेजाजी
(B) वीर हनुमान
(C) पाबू जी
(D) देवनारायण जी
      
Answer : देवनारायण जी
Question. 6 - प्रदेश राजस्थान ललित कला अकादमी की फैलोशिप 19.3.93 को किस ख्याति प्राप्त चित्रकार को प्रदान की गई?
(A) लल्लूनारायण शर्मा
(B) हरिओम वर्मा
(C) लाल चन्द्र मारोठिया
(D) रामगोपाल विजयवर्गीय
      
Answer : लल्लूनारायण शर्मा
Question. 7 - राजस्थान की किस जाति का राष्ट्रीय पक्षी मोर से अधिक लगाव रहा है अतः मोरड़ी मांडना उनकी परम्परा का अंग बन गया है?
(A) खाती
(B) गुर्जर
(C) मीणा
(D) भील
      
Answer : मीणा
Question. 8 - बीकानेर चित्रशैली के सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य है?
(A) मोतियों के आभूषण बीकानेर शैली में अत्यधिक अंकित किये गये है।
(B) इस शैली में आकाश को सुनहरे छातों से युक्त बादलों से भरा हुआ दिखाया गया है।
(C) बीकानेर शैली में रेखाओं की गत्यात्मकता, कोमलांकन तथा बारीकी रेखांकन विशेष हुआ है।
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 9 - पंचतन्त्र, रसमंजरी, रसकप्रिया, महाभारत, रामायण और पृथ्वीराज रासो से सम्बन्धित चित्र किस शैली के प्रमुख चित्र हैं?
(A) ढूढाड़ शैली
(B) हाडौती शैली
(C) मारवाड़ शैली
(D) मेवाड़ शैली
      
Answer : मेवाड़ शैली
Question. 10 - किशनगढ़ शैली का प्रसिद्ध चित्रकार था?
(A) हसन
(B) नागरीदास
(C) अलीराजा
(D) रामलाल
      
Answer : नागरीदास