Chitrakala and Hastkala Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - नाथद्वारा नामक स्थान पर श्रीनाथ जी की मूर्ति की स्थापना कर एक भक्ति परम्परा का शुभारम्भ किसने किया?
(A) राजसिंह प्रथम
(B) भाटी किशनदास
(C) राजा सावन्तसिंह
(D) भक्त नागरीदास
      
Answer : राजसिंह प्रथम
Question. 2 - किस राजा के शासन काल में कम्पनी शैली को महत्ता मिली जिससे यूरोपियन पद्धति पर आधारित चित्र प्रमुख आकर्षण का केन्द्र हो गये-
(A) महाराजा तख्तसिंह
(B) महाराजा अजीत सिंह
(C) महाराजा मानसिंह
(D) महाराजा जसवंतसिंह
      
Answer : महाराजा तख्तसिंह
Question. 3 - कांगड़ा व बृज शैलियों से प्रभावित चित्रकला शैली है?
(A) उदयपुर
(B) नाथद्वारा
(C) जोधपुर
(D) किशनगढ़
      
Answer : किशनगढ़
Question. 4 - एक-मुखी शिवलिंग तथा उमा माहेश्वर की मृणमूर्तियाँ कहाँ मिली हैं?
(A) मालव नगर
(B) अथूना
(C) काली बंगा
(D) रंग महल
      
Answer : रंग महल
Question. 5 - आहड़ में सन् 1592 में लिखित एवं 104 चित्रों से सुसज्जित ढोला मारू री चौपाई मेवाड़ स्कूल का एक महत्त्वपूर्ण तिथि युक्त सचित्र ग्रन्थ है यह चित्र सुरक्षित है, उस संग्रहालय का नाम-
(A) राष्ट्रीय संग्रहालय, दिल्ली
(B) राजकीय संग्रहालय, चित्तौड़गढ़
(C) अलवर संग्रहालय
(D) राजकीय संग्रहालय, कोटा
      
Answer : राष्ट्रीय संग्रहालय, दिल्ली
Question. 6 - मांगलिक अवसरों पर महिलाओं द्वारा घर आँगन को लीपपोत कर खड़िया, हिरमिच व गैंस से अनामिका की सहायता से ज्योमितीय अलंकरण कहलाता है?
(A) मॉडना
(B) पाना
(C) फड़
(D) भराड़ी
      
Answer : मॉडना
Question. 7 - ऊँट की खाल पर चित्रांकन किस शैली की प्रमुख विशेषता है?
(A) कोटा-बूंदी शैली
(B) बीकानेर शैली
(C) मेवाड़ शैली
(D) मारवाड़ शैली
      
Answer : बीकानेर शैली
Question. 8 - नाथद्वारा शैली किस सुपरिचित विषय के चित्रों से जुड़ी है?
(A) श्रीनाथ जी के विभिन्न स्वरूप
(B) लोक जीवन के दृश्य
(C) सुन्दर स्त्रियों के तीखे नयन नक्ष
(D) रामलीला
      
Answer : श्रीनाथ जी के विभिन्न स्वरूप
Question. 9 - बादाम सी आँखे और ऊँची पाग किस शैली की अपनी निजी देन है?
(A) कोटा शैली
(B) जोधपुर शैली
(C) अलवर शैली
(D) जयपुर शैली
      
Answer : जोधपुर शैली
Question. 10 - अपभ्रंश शैली का विकास कहाँ नहीं हुआ?
(A) भरतपुर
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) जयपुर
      
Answer : उदयपुर