Chitrakala and Hastkala Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चित्रकला की किस शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय डॉ. फैय्याज अली को है?
(A) ढूँढाड़ शैली
(B) किशनगढ़ शैली
(C) मेवाड़ शैली
(D) मारवाड़ शैली
      
Answer : किशनगढ़ शैली
Question. 2 - अमरचंद द्वारा चित्रित चाँदनी रात की संगीत गोष्ठी किस चित्रकला शैली का प्रमुखं चित्र है?
(A) जोधपुर
(B) किशनगढ़
(C) बीकानेर
(D) जैसलमेर
      
Answer : किशनगढ़
Question. 3 - नाथद्वारा चित्रशैली के सम्बन्ध में कौनसा कथन सत्य है?
(A) पुष्टि सम्प्रदाय के परम्परा में नाथद्वारा शैली में छोटी से छोटी वस्तु का अंकन किया जाता है।
(B) नाथद्वारा शैली की सबसे महत्वपर्ण विशेषता पिछवाई चित्रण एवं भित्ति चित्रण परम्परा रही।
(C) 18 वीं शताब्दी के चित्रों में कृष्ण चरित्र की बहुलता के कारण माता यशोदा, नन्द, बाल ग्वाल, गोपियें आद
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 4 - स्टेच्यू सर्किल (जयपुर) पर बनी छतरी के निर्माण कर्ता का नाम है-
(A) चन्दर
(B) टी.पी. मित्रा
(C) मालीराम
(D) माइकेल एन्जिलो
      
Answer : चन्दर
Question. 5 - राजस्थान में मूर्ति कला का व्यवस्थित ढंग से विकास किस काल में प्रारम्भ हुआ?
(A) मौर्यकाल
(B) प्राचीनकाल
(C) गुप्तकाल
(D) मध्यकाल
      
Answer : मौर्यकाल
Question. 6 - चित्रकला की राजपूत शैली किस परम्परा पर आधारित है।
(A) मुगल परम्परा पर
(B) आर्य परम्परा पर
(C) हिन्दू परम्परा
(D) द्रविड़ परम्परा
      
Answer : हिन्दू परम्परा
Question. 7 - निम्नलिखित में से कौनसी शैली मारवाड़ चित्रकला की उपशैली नहीं है?
(A) नागौर शैली
(B) बीकानेर शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) देवगढ़ शैली
      
Answer : देवगढ़ शैली
Question. 8 - चावण्ड शैली के प्रसिद्ध चितेरे नसीरुद्दीन (नारुरदी) ने रागमाला का चित्रण किस शासक के संरक्षण में किया?
(A) करण सिंह
(B) जगतसिंह प्रथम
(C) महाराणा प्रताप
(D) अमरसिंह प्रथम
      
Answer : अमरसिंह प्रथम
Question. 9 - महाराजा रामसिंह द्वारा निर्मित जयपुर के राजकीय संग्रहालय को सजाने हेतु भवन शिल्प का कार्य करने वाला प्रमुख शिल्पी था?
(A) विद्याधर
(B) मूलर
(C) विलियम मार्टिन
(D) जेकब
      
Answer : जेकब
Question. 10 - राज्य में ग्रामीण क्षेत्र में छोटी-मोटी चीजों को सुरक्षित रखने के लिए बनाई गई मिट्टी की महलनुमा आकृति को कहा जाता है?
(A) वातिक
(B) वील
(C) देवरे
(D) कावड़
      
Answer : वील