Chitrakala and Hastkala Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बूंदी शैली का विकास सर्वाधिक किस के समय हुआ?
(A) राव मालदेव
(B) महाराव उम्मेदसिंह
(C) राव सुर्जन सिंह
(D) गोविन्द राज
      
Answer : महाराव उम्मेदसिंह
Question. 2 - राजस्थान में भित्ति चित्रों को चिरकाल तक जीवित रखने के लिए एक आलेखन पद्धति है, जिसे कहते है?
(A) सांझी चित्रण
(B) फड
(C) आरायशा
(D) मांडना
      
Answer : आरायशा
Question. 3 - पिछवाइयों का चित्रण का मख्य विषय था?
(A) युद्ध प्रारम्भ
(B) हाथियों की लड़ाई
(C) प्रणय लीला
(D) श्री कृष्ण लीला
      
Answer : श्री कृष्ण लीला
Question. 4 - नारी-सौन्दर्य किस शैली की विशेषता हैं?
(A) कोटा शैली
(B) किशनगढ़ शैली
(C) बूंदी शैली
(D) मेवाड़ शैली
      
Answer : किशनगढ़ शैली
Question. 5 - श्रावक प्रतिक्रमण सूत्र चूर्णि नामक चित्रित ग्रंथ किस शैली से सम्बन्धित है?
(A) बीकानेर शैली
(B) जयपुर शैली
(C) मारवाड़ शैली
(D) मेवाड़ शैली
      
Answer : मेवाड़ शैली
Question. 6 - राजस्थान की परम्परागत लोक चित्र शैली है?
(A) ढोला-मारू
(B) भित्ति चित्रकारी
(C) बणी-ठणी
(D) फड़
      
Answer : फड़
Question. 7 - राजस्थान में चित्रकला से सम्बन्धित निम्न में से कौनसा कथन असत्य है?
(A) राजस्थानी चित्रकला का उद्भव 1500 ई. के आस पास माना जाता है।
(B) राजस्थानी चित्रकला में ऐतिहासिक परम्परा की दृष्टि से मारवाड़ स्कूल का सर्वोपरि स्थान है।
(C) राजस्थानी चित्रकला का क्रमिक विकास गुहिलवंशीय राजाओं की स्थली मेदपाट (मेवाड़) में हुआ।
(D) राजस्थानी चित्रकला का सबसे पहला वैज्ञानिक विभाजन आनन्द कुमार स्वामी ने ‘राजपूत पेन्टिंग्स’ नामक पुस्
      
Answer : राजस्थानी चित्रकला का क्रमिक विकास गुहिलवंशीय राजाओं की स्थली मेदपाट (मेवाड़) में हुआ।
Question. 8 - मंदिरों में देवी-देवताओं की मूर्तियों की पृष्ठभूमि में सज्जा हेतु बड़े आकार के पर्दो पर किया गया चित्रण कहलाता है?
(A) बातिक
(B) मांडना
(C) पिछवाई
(D) भराडी
      
Answer : पिछवाई
Question. 9 - चित्रकला की किशनगढ़ शैली में मुख्यतः किस वृक्ष को चिन्हित किया है?
(A) बरगद
(B) आम
(C) केला
(D) पीपल
      
Answer : केला
Question. 10 - नाथद्वारा शैली का उद्गम नाथद्वारा में कब से श्रीनाथ जी के मन्दिर की स्थापना के साथ ही शुरू हुआ?
(A) 12-10-1672
(B) 11-3-1679
(C) 10-2-1672
(D) 10-2-1676
      
Answer : 10-2-1672