Chitrakala and Hastkala Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अलवर चित्र शैली में दो शैलियों का मिश्रण है-
(A) नाथद्वारा मारवाड़ शैली
(B) जयपुर-कोटा शैली
(C) जयपुर-मुगल शैली
(D) किशनगढ़-जयपुर शैली
      
Answer : जयपुर-मुगल शैली
Question. 2 - किशनगढ़ के राजा सावन्त सिंह उर्फ नागरीदास ने बनी-ठणी की भावना को कविता के रूप में प्रस्तुत किया था। इन भावनाओं को चित्रित करने वाले चित्रकार का नाम था?
(A) मोर ध्वज
(B) निहालचंद
(C) किशनचंद
(D) सादुल सिंह
      
Answer : निहालचंद
Question. 3 - निम्न में से किशनगढ़ शैली को प्रकाश में लाने का श्रेय है?
(A) एरिक डिकिन्सन
(B) डॉ. फय्याज अली
(C) उपरोक्त दोनों
(D) कोई नहीं
      
Answer : उपरोक्त दोनों
Question. 4 - किस शैली के चित्रों में वन, उपवन, कुंज, विहार, महल आदि का चित्रांकन प्रमुख रूप से हुआ है?
(A) आमेर शैली
(B) कोटा शैली
(C) जयपुर शैली
(D) अलवर शैली
      
Answer : अलवर शैली
Question. 5 - राजस्थानी चित्रकला की किस शैली में पशु-पक्षियों का सर्वाधिक अंकन हुआ?
(A) उदयपुर शैली
(B) जयपुर शैली
(C) नाथद्वारा शैली
(D) बूंदी शैली
      
Answer : बूंदी शैली
Question. 6 - राजपूत पेन्टिंग नामक पुस्तक के लेखक ने भारतीय चित्रकला में राजस्थान की चित्रकला अपना पृथक् व महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है, इस विशिष्टता को सर्वप्रथम बताया है-
(A) हैवेल
(B) ओ.बी. गांगुली
(C) आनन्द कुमार स्वामी
(D) राम सखालकर
      
Answer : आनन्द कुमार स्वामी
Question. 7 - आदमकद चित्र (पोट्रेट) किस चित्रकला शैली की मुख्य विशेषतता है –
(A) जयपुर शैली
(B) उदयपुर शैली
(C) जोधपुर शैली
(D) किशनगढ़ शैली
      
Answer : जयपुर शैली
Question. 8 - राष्ट्रीय प्रसिद्ध गीत गोविन्द चित्र किस शैली का है-
(A) शेखावाटी शैली
(B) मेवाड़ शैली
(C) मारवाड़ शैली
(D) किशनगढ़ शैली
      
Answer : मेवाड़ शैली
Question. 9 - मेवाड़ के किस शासक ने चितेरो की ओवरी नाम से एक चित्रशाला की स्थापना की जिसे ‘तस्वीरां रो कारखानों के नाम से भी जाना जाता है?
(A) महाराणा जगतसिंह
(B) महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय
(C) राणा जयसिंह
(D) महाराणा अमरसिंह प्रथम
      
Answer : महाराणा संग्राम सिंह द्वितीय
Question. 10 - किस शैली में चित्रित नारी में नेत्रों के ऊपर एवं नीचे की रेखा दोनों समानान्तर रूप से आपस में मिलती है जो इसकी विशेषताएँ हैं?
(A) झालावाड़ शैली
(B) नाथद्वारा शैली
(C) बूंदी शैली
(D) कोटा शैली
      
Answer : बूंदी शैली