Chitrakala and Hastkala Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - बीकानेरी शैली का प्रारम्भिक चित्र महाराजा रायसिंह के समय चित्रित कौन-सा माना जाता है?
(A) बारहमासा
(B) भागवत गीता
(C) भागवत पुराण
(D) रागमाला
      
Answer : भागवत पुराण
Question. 2 - वह चित्रकला शैली जिसमें जोधपुर, जयपुर एवं उदयपुर तीनों शैलियों के गुण देखने को मिलते हैं?
(A) उणियारा
(B) देवगढ़
(C) नाथद्वारा
(D) चावण्ड
      
Answer : देवगढ़
Question. 3 - चित्रकला में राजस्थानी शैली का उद्गम किस से माना जाता है?
(A) गुलेर शैली
(B) पाल शैली
(C) गुजरात शैली
(D) अपभ्रंश शैली
      
Answer : अपभ्रंश शैली
Question. 4 - जमनादास, छोटे लाल बक्साराम व नन्दलाल चित्रकला की किस शैली से संबद्ध है?
(A) अलवर शैली
(B) मारवाड़ शैली
(C) झालावाड़ शैली
(D) बीकानेर शैली
      
Answer : अलवर शैली
Question. 5 - मेवाड़ के महाराणा अमरसिंह के काल में 1605 ई. में चावण्ड की रागमाला चित्रित करने वाले चित्रकार का नाम था –
(A) मीर सैय्यद अली
(B) अब्दुलसमद
(C) नसिरूद्दीन
(D) निहालचन्द
      
Answer : नसिरूद्दीन
Question. 6 - मूमल किस शैली का प्रमुख चित्र है?
(A) नागौर शैली
(B) अजमेर शैली
(C) जैसलमेर शैली
(D) जयपुर शैली
      
Answer : जैसलमेर शैली
Question. 7 - मेवाड़ शैली को प्रश्रय किस वंश के शासकों ने दिया-
(A) गुहील वंशी
(B) सिसोदिया वंशी
(C) प्रतिहार वंशी
(D) राठौड़ वंशी
      
Answer : गुहील वंशी
Question. 8 - शाहजहाँ और औरंगजेब की पगड़ियों के साथ ऊँची मारवाड़ी पगड़ियाँ ऊँट, हिरण आदि से किस चित्रकला शैली का प्रभाव दृष्टिगोचर होता है?
(A) अरबी चित्रकला शैली
(B) राजपूती चित्रकला शैली
(C) मुगल चित्रकला शैली
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : राजपूती चित्रकला शैली
Question. 9 - मेवाड़ी परम्परा को आधार बनाकर लोक जीवन की फड़ चित्रण शैली भीलवाड़ा जिले में विकसित हुई, जो कहलाई-
(A) शाहपुरा उपशैली
(B) केलवा उपशैली
(C) फड़ चित्रण शैली
(D) उणियारा शैली
      
Answer : शाहपुरा उपशैली
Question. 10 - मेवाड़ के रागमाला, रसिक प्रिया, गीत गोविन्द, भागवत पुराण एवं रामायण जैसे विषयों पर लघु चित्र शैली किस शासक काल में चरम सीमा पर पहुँची?
(A) महाराणा अमर सिंह प्रथम
(B) महाराणा रामसिंह
(C) उम्मेद सिंह
(D) सांवत सिंह
      
Answer : महाराणा अमर सिंह प्रथम