Chitrakala and Hastkala Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कर्पद का तात्पर्य है-
(A) मनुष्य एवं पशु का मिश्रित रूप लिए मूर्ति
(B) सिंह मुख लिए ईश्वर मूर्ति
(C) केश रहित बुद्ध मूर्ति
(D) केश सहित बुद्ध मूर्ति
      
Answer : केश रहित बुद्ध मूर्ति
Question. 2 - प्रसिद्ध चित्र कृति ढोला मारु की शैली है?
(A) जोधपुर शैली
(B) बीकानेर शैली
(C) किशनगढ़ शैली
(D) कोटा शैली
      
Answer : जोधपुर शैली
Question. 3 - सन् 1933 में भरतपुर के किस क्षेत्र में जाख बाबा की विशाल मूर्ति (शुग काल 184-72 ई.पू.) प्रतिमा राजस्थान की भारतीय मूर्ति विज्ञान में अनुपम भेंट मानी जाती है।
(A) नोह
(B) उच्चेन
(C) कुम्हेर
(D) रूपबास
      
Answer : नोह
Question. 4 - गुजराती शैली ने राजपूत शैली को जन्म दिया। पर्वत, नदी सागर, पृथ्वी, अग्नि, बादल, वृक्ष, लता आदि के की जो दर्शनीयता राजपूत शैली में दृष्टिगोचर होती है वह गुजरात शैली की ही देन है। यह कथन किस विद्वान् का है-
(A) एरिक डिकिन्सन
(B) मंजूलाल रणछोड़लाल मजूमदार
(C) डॉ. यजदानी
(D) डॉ. फय्याज अली
      
Answer : मंजूलाल रणछोड़लाल मजूमदार
Question. 5 - कौनसा महल मारवाड़ चित्रशैली एवं जन जीवन के चित्रों की अभिव्यक्ति के लिए प्रसिद्ध है?
(A) हवा महल, जयपुर
(B) शिल्पगत महल, उदयपुर
(C) चोखा महल, जोधपुर
(D) ढाणी महल, जोधपुर
      
Answer : चोखा महल, जोधपुर
Question. 6 - किस शासक के काल में किशनगढ़ चित्रकला शैली अपने चरम पर थी?
(A) राजा नागरीदास
(B) राजा प्रतापसिंह
(C) महाराजा अनूपसिंह
(D) राव सुर्जन सिंह
      
Answer : राजा नागरीदास
Question. 7 - सर्वतोभद्र आदिनाथ और नेमीनाथ की जैन मूर्तियाँ प्राप्त हुई है-
(A) जघीना (भरतपुर)
(B) वैर (भरतपुर)
(C) डीग (भरतपुर)
(D) बयाना (भरतपुर)
      
Answer : जघीना (भरतपुर)
Question. 8 - राजस्थानी कला की मूल शैली के रूप में किस चित्र शैली को माना जाता है?
(A) किशनगढ़ शैली
(B) शेखावाटी शैली
(C) मेवाड़ शैली
(D) मारवाड़ शैली
      
Answer : मेवाड़ शैली
Question. 9 - जस्ते की बनी मूर्तियाँ प्रसिद्ध हैं-
(A) जोधपुर
(B) भरतपुर
(C) जयपुर
(D) नागौर
      
Answer : जोधपुर
Question. 10 - मिट्टी से मूर्ति बनाने की कला प्राचीनतम है। टेराकोटा तथा मृण मूर्तियों के बनाने वाले कलाकार कहां मिलते हैं?
(A) मोलेला (नाथद्वारा, राजसमन्द)
(B) मकराना (जोधपुर)
(C) आमेर (जयपुर)
(D) रूपवास (भरतपुर)
      
Answer : मोलेला (नाथद्वारा, राजसमन्द)