No Question Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विश्व में चूहों की देवी के रूप में प्रसिद्ध हैं ?
(A) आई माता
(B) छींक माता
(C) चामुंडा देवी
(D) करणी माता
      
Answer : करणी माता
Question. 2 - निम्न में से किस राजवंश की कुल देवी करणी माता हैं ?
(A) चौहान वंश
(B) परमार वंश
(C) राठौड़ वंश
(D) कछावाहा वंश
      
Answer : राठौड़ वंश
Question. 3 - राजस्थान में पृथ्वीराज चौहान के वंश तथा चंदरबरदाई की इष्टदेवी हैं ?
(A) शीतला माता
(B) चामुण्डा माता
(C) जीणमाता
(D) कैला देवी
      
Answer : चामुण्डा माता
Question. 4 - आई माता का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं ?
(A) पाली
(B) जोधपुर
(C) जालौर
(D) बाड़मेर
      
Answer : जोधपुर
Question. 5 - राजस्थान की किस देवी को सैढ़ल माता या महामाई के नाम से जाना जाता हैं ?
(A) छींक माता
(B) शिलादेवी
(C) शीतला माता
(D) सकराय माता
      
Answer : शीतला माता
Question. 6 - राजस्थान में शीतला माता का मन्दिर किस स्थान पर हैं ?
(A) देशनोक
(B) आमेर
(C) चाकसू
(D) फलौदी
      
Answer : चाकसू
Question. 7 - जीण माता के मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) राणा कुम्भा ने
(B) चन्द्रसेन ने
(C) पृथ्वीराज चौहान ने
(D) मानसिंह ने
      
Answer : पृथ्वीराज चौहान ने
Question. 8 - खण्डेलवालों की कुल देवी हैं ?
(A) पथवारी देवी
(B) सकराय देवी
(C) आमजा देवी
(D) लटियाला देवी
      
Answer : सकराय देवी
Question. 9 - राजस्थान में सकराय माता का मन्दिर किस जिले में स्थित हैं ?
(A) झालावाड़
(B) जालौर
(C) झुंझुनू
(D) डूंगरपुर
      
Answer : झुंझुनू
Question. 10 - शाकम्भरी माता का मन्दिर स्थित हैं ?
(A) पारोली
(B) डूंगला
(C) सांभर
(D) गोगुन्दा
      
Answer : गोगुन्दा
Question. 11 - विश्व का सबसे बड़ा सती माता का मन्दिर राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(A) उदयपुर में
(B) झुंझुनू में
(C) पाली में
(D) झालावाड़ में
      
Answer : झालावाड़ में
Question. 12 - राजस्थान की एक मात्र देवी जो खंडित रूप में पूजी जाती हैं ?
(A) जीण माता
(B) शीतला माता
(C) सकराय माता
(D) लटियाला माता
      
Answer : शीतला माता
Question. 13 - शाकम्भरी माता का मेला कहां आयोजित किया जाता हैं ?
(A) जोधपुर
(B) सीकर
(C) अलवर
(D) करौली
      
Answer : सीकर
Question. 14 - माता कुडालिजी का मेला कहां आयोजित किया जाता हैं ?
(A) रश्मी ( चित्तौड़गढ़ )
(B) डिग्गी ( टोंक )
(C) चारभुजा ( उदयपुर )
(D) सागवाड़ा ( डूंगरपुर )
      
Answer : रश्मी ( चित्तौड़गढ़ )