Rajasthan Vanya Quiz-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान के अलावा गोडावन किस राज्य में पाया जाता है-
(A) मध्यप्रदेश
(B) गुजरात
(C) पंजाब
(D) हरियाणा
      
Answer : गुजरात
Question. 2 - राजस्थान का ऐसा कौनसा वृक्ष है जिसे भारतीय धर्मग्रंथों में शमी तथा स्थानिय भाषा में जांटी कहा जाता है-
(A) खेजड़ी
(B) निम
(C) बरगद
(D) बबूल
      
Answer : खेजड़ी
Question. 3 - भारत के प्रमुख परिपथ सुनहरा त्रिकोण पर राजस्थान का कौन सा वन्य जीव अभयारण्य /राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है ?
(A) केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान
(B) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
(C) राष्ट्रीय मरू उद्यान
(D) सरिस्का अभयारण्य
      
Answer : केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान
Question. 4 - बघेरों के लिए विख्यात अभयारण्य है -
(A) जवाहरसागर अभयारण्य
(B) जमवारामगढ़ अभयारण्य
(C) वन विहार अभयारण्य
(D) जयसमंद अभयारण्य
      
Answer : जयसमंद अभयारण्य
Question. 5 - राजस्थान में राष्ट्रीय उद्यानों की संख्या है-
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 2
      
Answer : 3
Question. 6 - राज्य में चंदन वन के नाम से विख्यात क्षेत्र है-
(A) देलवाड़ा व हल्दीघाटी
(B) सरिस्का
(C) सीतामाता
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : देलवाड़ा व हल्दीघाटी
Question. 7 - केवलादेव राष्टीय उद्यान के विख्यात होने का कारण है -
(A) प्रवासी पक्षी
(B) उड़न गिलहरियां
(C) घड़ियाल
(D) बाघ
      
Answer : प्रवासी पक्षी
Question. 8 - राजस्थान का सबसे बड़ा आखेट निषिद्ध क्षेत्र है
(A) फिटकाशनी
(B) संवत्सर - कोटसर
(C) सोरसन
(D) सौंरवलिया
      
Answer : संवत्सर - कोटसर
Question. 9 - तालछापर अभ्यारण किस जिले में है-
(A) कोटा
(B) चुरू
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
      
Answer : चुरू
Question. 10 - राज्या में न्युनतम वनों वाला जिला है-
(A) अलवर
(B) चुरू
(C) जैसलमेर
(D) बीकानेर
      
Answer : चुरू