Rajasthan Ke Parmukh Viktitiv Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान में चेचक की देवी के रूप में प्रसिद्ध हैं ?
(A) जीण माता
(B) शीतला माता
(C) आजमा देवी
(D) छींक माता
      
Answer : शीतला माता
Question. 2 - राजस्थान में छींक माता का मन्दिर किस जिले में स्थित हैं ?
(A) टोंक जिले में
(B) कोटा जिले में
(C) जयपुर जिले में
(D) सीकर जिले में
      
Answer : जयपुर जिले में
Question. 3 - राजस्थान में तीर्थ यात्रा में सफलता के लिए किस लोक देवी की पूजा होती हैं ?
(A) लटियाला देवी
(B) आजमा देवी
(C) पथवारी देवी
(D) सकराय देवी
      
Answer : पथवारी देवी
Question. 4 - राजस्थान में जीण माता का मन्दिर कहॉं स्थित हैं ?
(A) आमेर (जयपुर)
(B) फलौदी (जोधपुर)
(C) तलवाड़ा (बॉंसवाड़ा)
(D) रैवासा (सीकर)
      
Answer : रैवासा (सीकर)
Question. 5 - लटियाला माता का मन्दिर राजस्थान में कहॉं स्थित हैं ?
(A) भंदेसर
(B) फलौदी
(C) भीनमाल
(D) औंसिया
      
Answer : फलौदी
Question. 6 - राजस्थान में आमजा देवी का मन्दिर किस में स्थित हैं ?
(A) भीलवाड़ा
(B) राजसमंद
(C) सिरोही
(D) बॉंसवाड़ा
      
Answer : राजसमंद
Question. 7 - जीण माता किस किस राज वंश की कुल देवी हैं ?
(A) परमार वंश की
(B) चौहान वंश की
(C) सिसोदिया वंश की
(D) कछावाहा वंश की
      
Answer : चौहान वंश की
Question. 8 - निम्न में से किस देवी की सवारी गधा हैं ?
(A) शीतला माता
(B) चामुंडा देवी
(C) करणी माता
(D) बड़ली देवी
      
Answer : शीतला माता
Question. 9 - राजस्थान में किस देवी के मन्दिर को दरगाह (वडेर) भी कहॉं जाता हैं ?
(A) लटियाला माता के मन्दिर को
(B) आई माता के मन्दिर को
(C) आजमा देवी के मन्दिर को
(D) छींक माता के मन्दिर को
      
Answer : आई माता के मन्दिर को
Question. 10 - राजस्थान में किस स्थान पर बड़ली माता का मन्दिर किस नदी के किनारे पर स्थित हैं ?
(A) लूनी नदी
(B) चम्बल नदी
(C) बेड़च नदी
(D) सूकड़ी नदी
      
Answer : बेड़च नदी
Question. 11 - नारायणी देवी वर्मा द्वारा 1944 ई . में महिला शिक्षा के लिए भीलवाड़ा में किस संस्था की स्थापना की गई ?
(A) महिला मण्डल
(B) सर्व हितकारिणी पुत्री पाठशाला
(C) महिला आश्रम
(D) राजस्थान महिला परिषद्
      
Answer : महिला आश्रम
Question. 12 - राजस्थान महिला परिषद् की स्थापना किसने की थी ?
(A) नगेन्द्र बाला
(B) सरस्वती बोहरा
(C) खेतुबाई
(D) शान्ता त्रिवेदी
      
Answer : शान्ता त्रिवेदी
Question. 13 - निम्न में से कौन तेरहताली नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यांगना हैं ?
(A) बन्नो बेगम
(B) मांगीबाई
(C) रुक्मा बाई
(D) तीजनबाई
      
Answer : मांगीबाई
Question. 14 - स्वतंत्रता सेनानी सावित्री देवी भाटी किस रियासत से संबंधित थी ?
(A) जोधपुर
(B) भरतपुर
(C) कोटा
(D) जयपुर
      
Answer : जोधपुर
Question. 15 - वह राजपूत रानी जिसने अपने सैकड़ों अनुयायियों के साथ अलाउद्दीन खिलजी के 1303 ई . में चित्तौड़गढ़ पर कब्जा करने पर जौहर कर लिया था , वह थी
(A) कर्पूरी देवी
(B) रूपमती
(C) पद्मिनी
(D) कर्मवती
      
Answer : पद्मिनी
Question. 16 - गोराधाय ने राजस्थान के किस शासक को बचपन में मुगलों से बचाने में वीर दुर्गादास की सहायता की थी
(A) अजीतसिंह
(B) विक्रमादित्य
(C) मोकल
(D) उदयसिंह
      
Answer : अजीतसिंह
Question. 17 - रानी पद्मिनी का संबंध किस रियासत से था ?
(A) मेवाड़
(B) बूँदी
(C) ढूँढाड़
(D) आमेर
      
Answer : मेवाड़
Question. 18 - राजस्थान के इतिहास में हाड़ी रानी के नाम से प्रसिद्ध वीरांगना क्षत्राणी कौन थी ?
(A) देवी प्रेमल
(B) अजबदे पँवार
(C) चारुमती
(D) सहल कँवर
      
Answer : सहल कँवर
Question. 19 - राजस्थान के कोली समाज की वीर बालिका झलकारी बाई के स्मारक से संबंधित जिला है
(A) अजमेर
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) बीकानेर
      
Answer : अजमेर
Question. 20 - वागड़ की बा के नाम से किसे जाना जाता है ?
(A) नारायणी देवी
(B) नगेन्द्रबाला
(C) मणिबहन पाण्ड्या
(D) किशोरी देवी
      
Answer : मणिबहन पाण्ड्या
Question. 21 - राजस्थान खादी ग्रामोद्योग आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे ?
(A) टीकाराम पालीवाल
(B) हरविलास शारदा
(C) गोकुल भाई भट्ट
(D) मोहनलाल सुखाड़िया
      
Answer : गोकुल भाई भट्ट
Question. 22 - अलवर में जनजागृति के प्रेरक पं . हरिनारायण ने निम्न में से किस संघ की स्थापना की ?
(A) अस्पृश्यता निवारण संघ
(B) आदिवासी संघ
(C) वाल्मिकी संघ
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 23 - क्रान्तिकारी ज्वालाप्रसाद शर्मा किस जिले के थे ?
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
      
Answer : अजमेर
Question. 24 - बीसवीं सदी का राजस्थान , आधुनिक राजस्थान का उत्थान तथा वर्तमान राजस्थान आदि ग्रन्थों के रचनाकार कौन हैं ?
(A) रामनारायण चौधरी
(B) साधु सीताराम दास
(C) गोपालसिंह खरवा
(D) ज्वालाप्रसाद शर्मा
      
Answer : रामनारायण चौधरी
Question. 25 - कोटा के किशोर सागर तालाब में जगमंदिर का निर्माण किस रानी ने करवाया था ?
(A) मूसी महारानी
(B) सोमलेखा
(C) ब्रज कंवर
(D) रतन कँवर
      
Answer : ब्रज कंवर
Question. 26 - महाराजा गंगासिंह ने किस क्रान्तिकारी के बीकानेर आगमन पर प्रतिबंध लगाया था ?
(A) मोहनलाल सुखाड़िया
(B) नगेन्द्र बाला
(C) माणिक्य लाल वर्मा
(D) प्रतापसिंह बारहठे
      
Answer : प्रतापसिंह बारहठे
Question. 27 - राजस्थान सरकार के द्वारा प्रकाशित पुस्तक कौनसी है जिसमें राज्य के स्वतंत्रता सैनानियों की कीर्ति कथाएँ हैं ?
(A) स्वतंत्रता एक संग्राम
(B) भारत एक खोज
(C) देश के दीवाने
(D) आजादी के दीवाने
      
Answer : देश के दीवाने
Question. 28 - राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके कार्य क्षेत्र के सम्बन्ध में गलत युग्म को पहचानिए
(A) अर्जुनलाल सेठी – उदयपुर
(B) जयनारायण व्यास – जोधपुर
(C) केसरी सिंह बारहठ – मेवाड़
(D) गोविन्द गिरि – वागड़
      
Answer : अर्जुनलाल सेठी – उदयपुर
Question. 29 - इला अरुण का संबंध किस क्षेत्र से है ?
(A) गायन
(B) साहित्य रचना
(C) अभिनेत्री
(D) चित्रकारी
      
Answer : गायन
Question. 30 - वांगड़ के गांधी किस जिले के रहने वाले थे ?
(A) राजसमंद
(B) चित्तौड़गढ़
(C) डूंगरपुर
(D) बांसवाड़ा
      
Answer : डूंगरपुर
Question. 31 - मैंने आज तक ऐसा युवक नहीं देखा । गजब का कष्ट सहने वाला था । हम हार गए वह जीत गया ‘ प्रतापसिंह के लिए ये शब्द किसके थे ?
(A) लारेन्स के
(B) जनरल डायर के
(C) क्लीवलैण्ड के
(D) बर्टन के
      
Answer : क्लीवलैण्ड के
Question. 32 - ‘ वागड़ का गाँधी ‘ , ‘ आदिवासियों का मसीहा ‘ आदि उपनामों से किसे जाना जाता है ?
(A) हरलाल सिंह
(B) हरिभाऊ उपाध्याय
(C) भोगीलाल पाण्ड्या
(D) गोकुल भाई भट्ट
      
Answer : भोगीलाल पाण्ड्या
Question. 33 - भारतीय स्वतंत्रता का पहला मोनोग्राम किसके द्वारा जारी किया गया था ?
(A) केसरीसिंह बारहठ
(B) प्रतापसिंह
(C) भोगीलाल पाण्ड्या
(D) जमनालाल बजाज
      
Answer : केसरीसिंह बारहठ
Question. 34 - राजस्थान का जतिनदास किस स्वतंत्रता सेनानी को कहा जाता है ?
(A) हीरालाल शास्त्री
(B) विजयसिंह पथिक
(C) बालमुकुन्द बिस्सा
(D) भोगीलाल पण्ड्या
      
Answer : बालमुकुन्द बिस्सा
Question. 35 - भारत माता का पुत्र उसकी भक्ति के लिए शहीद हो गया । इसकी मुझे बहुत प्रसन्नता है । ‘ यह शब्द थे ?
(A) केसरीसिंह बारहठ
(B) बालगंगाधर तिलक
(C) जोरावरसिंह
(D) भगतसिंह
      
Answer : केसरीसिंह बारहठ
Question. 36 - निम्न में से कौन राजस्थान की प्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना है ?
(A) मधुभट्ट तैलंग
(B) मीनाक्षी ठाकुर
(C) लीलावती असुले
(D) प्रेरणा श्रीमाली
      
Answer : प्रेरणा श्रीमाली
Question. 37 - ‘ राजस्थान में ट्रेड यूनियन आन्दोलन का जनक ‘ किसे माना जाता है ?
(A) स्वामी नित्यानन्द
(B) स्वामी पूर्णानन्द
(C) स्वामी केशवानन्द
(D) स्वामी कुमारानन्द
      
Answer : स्वामी कुमारानन्द
Question. 38 - रामचन्द्र जी के ज्येष्ठ पुत्र कुश के वंशधर थे
(A) दाहिमा
(B) गौड़
(C) कछवाहा
(D) यादव
      
Answer : कछवाहा
Question. 39 - गुहिलों के सुप्रसिद्ध शासक बप्पा ( बापा ) के पिता का नाम था
(A) शिलादित्य
(B) शील
(C) नागादित्य
(D) अपराजित
      
Answer : नागादित्य
Question. 40 - रानी पद्मिनी व अलाउद्दीन खिलजी के संबंध में कथानक का उल्लेख किस ग्रन्थ में मिलता है ?
(A) पद्मिनी
(B) पद्मावत
(C) पद्मनद्य
(D) कान्हड़दे प्रबंध
      
Answer : पद्मावत