Vanpal and Van Rakshak Paper-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चम्बल नदी का उद्गम कहाँ से है ?
(A) नाग पहाड़ी
(B) अरावली पहाड़ी
(C) जनापाव पहाड़ी
(D) गोगुन्दा पहाड़ी
      
Answer : जनापाव पहाड़ी
Question. 2 - राजस्थान के किस जिले में 21 जून को सूर्य की सीधी किरणे पड़ती हैं ?
(A) जयपुर
(B) बाँसवाड़ा
(C) जोधपुर
(D) कोटा
      
Answer : बाँसवाड़ा
Question. 3 - कपास के लिए कौन सी मिट्टी सर्वोत्तम मानी जाती है ?
(A) लाल मिट्टी
(B) दोमट मिट्टी
(C) जलोढ़ मिट्टी
(D) काली मिट्टी
      
Answer : काली मिट्टी
Question. 4 - जब दो व्यक्ति आपस में बातचीत या कानाफूसी करते हैं , तब कितने डेसिबल ( db ) ध्वनि उत्पन्न होती है ?
(A) लगभग 5db
(B) लगभग 10db
(C) लगभग 80db
(D) लगभग 30db
      
Answer : लगभग 30db
Question. 5 - पाल किसे कहते हैं ?
(A) मीणाओं के घर
(B) भीलों की बस्ती
(C) भीलो के खेत
(D) सहरियों की बस्ती
      
Answer : भीलों की बस्ती
Question. 6 - जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान कौन से राज्य में स्थित है ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) राजस्थान
(D) तमिलनाडु
      
Answer : उत्तराखण्ड
Question. 7 - 2001-2011 के दशक में राजस्थान की जनसंख्या की वृद्धि दर रही
(A) 37.32 %
(B) 4.04 %
(C) 12.06 %
(D) 21.3 %
      
Answer : 21.3 %
Question. 8 - निम्न में से किस यूरोपीय शक्ति ने भारत के बजाय दक्षिण पूर्व एशिया में अपना ध्यान केन्द्रित किया ?
(A) फ्रेंच
(B) अंग्रेज
(C) पुर्तगाली
(D) डच
      
Answer : डच
Question. 9 - राजपूत प्रशासन में आय एवं व्यय का विवरण रखने वाले अधिकारी का नाम था
(A) सांधिविग्रहिक
(B) अक्षपटलिक
(C) भाण्डगारिक
(D) महाप्रतिहार
      
Answer : अक्षपटलिक
Question. 10 - गाँधीजी के राजनीतिक गुरू थे
(A) रानाडे
(B) तिलक
(C) गोखले
(D) विवेकानन्द
      
Answer : गोखले
Question. 11 - प्राचीन काल में निम्न में से कौन सा जनपद वर्तमान राजस्थान का अंग रहा ?
(A) शूरसेन
(B) पांचाल
(C) मत्स्य
(D) चेदि
      
Answer : मत्स्य
Question. 12 - राजस्थान की अमूल्य साहित्यिक धरोहर वातां री फुलवाड़ी कितने खण्डों में उपलब्ध है ?
(A) 14
(B) 12
(C) 08
(D) 10
      
Answer : 14
Question. 13 - राजस्थान में नगर निगम के प्रमुख को कहते हैं
(A) महापौर
(B) अध्यक्ष
(C) सभापति
(D) नगर प्रमुख
      
Answer : महापौर
Question. 14 - बागोर नामक पुरास्थल राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(A) चित्तौड़
(B) बाड़मेर
(C) भीलवाड़ा
(D) बूंदी
      
Answer : भीलवाड़ा
Question. 15 - महाराणा कुम्भा की विजयों का वर्णन निम्न में से किस प्रशस्ति में मिलता है ?
(A) राज प्रशस्ति
(B) कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति
(C) रणकपुर प्रशस्ति
(D) सारणेश्वर प्रशस्ति
      
Answer : रणकपुर प्रशस्ति
Question. 16 - भगत आन्दोलन के प्रवर्तक थे
(A) गुरू गोविन्द गिरि
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) ठक्कर बापा
(D) माणिक्यलाल वर्मा
      
Answer : गुरू गोविन्द गिरि