Lok Devta And Lok Deviyan Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राजस्थान के लोकदेवता मल्लीनाथ जी की पत्नी का क्या नाम था ?
(A) डाली बाई
(B) सुल्तानी देवी
(C) राणी रुपादे
(D) पैमल
      
Answer : राणी रुपादे
Question. 2 - राजस्थान के लोक देवता हड़बूजी किस गॉंव के निवासी थे ?
(A) सॉंशु गॉंव
(B) बैंगटी गॉंव
(C) सिंभूदड़ा
(D) पॉंचौटा गॉंव
      
Answer : बैंगटी गॉंव
Question. 3 - हड़बूजी किस लोक देवता के मोसेरे भाई थे ?
(A) बाबा तल्लीनाथ के
(B) गोगाजी के
(C) बाबा रामदेवजी के
(D) फताजी के
      
Answer : बाबा रामदेवजी के
Question. 4 - लोक देवता हड़बू का प्रमुख स्थल स्थल बैंगठी (फलौदी) राजस्थान के किस जिले में हैं ?
(A) जैसलमेर
(B) पाली
(C) जोधपुर
(D) बीकानेर
      
Answer : जोधपुर
Question. 5 - राजस्थान में हरिरामजी का मन्दिर कहॉं पर हैं ?
(A) कोलू गॉंव में
(B) झोरड़ा गॉंव में
(C) नगा गॉंव में
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : झोरड़ा गॉंव में
Question. 6 - राजस्थान के लोक देवता मामादेव का प्रतिक चिन्ह क्या हैं ?
(A) सर्प
(B) बाला
(C) तोरण
(D) पगल्ये
      
Answer : तोरण
Question. 7 - निम्न में से किसको राजस्थान के गांवों में भूमि के रक्षक देवता के रूप में पूजते हैं ?
(A) मामादेव को
(B) भोमियाजी को
(C) भूरिया बाबा को
(D) रूपनाथ को
      
Answer : भोमियाजी को
Question. 8 - बाबा रामदेव के मेघवाल भक्तों को कहॉं जाता हैं ?
(A) देवभक्त
(B) रिखिया
(C) कामड़
(D) जम्मा
      
Answer : रिखिया
Question. 9 - छोटा रामदेवरा कहॉं स्थित हैं ?
(A) जोधपुर
(B) गुजरात
(C) उदयपुर
(D) अजमेर
      
Answer : गुजरात
Question. 10 - बाबा रामदेव ने ओरण नामक स्थान पर एक रतन कटोरा और एक सोहन चूटिया किसको दिया था ?
(A) भोमियाजी को
(B) हड़बूजी को
(C) मामादेव को
(D) रूपनाथ को
      
Answer : हड़बूजी को