Bharatpur Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भरतपुर जिले का प्रसिद्ध नृत्य है
(A) कच्छी घोड़ी नृत्य
(B) गवरी नृत्य
(C) चोगोला नृत्य
(D) बम नृत्य
      
Answer : बम नृत्य
Question. 2 - केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को रामसर साइट में कब शामिल किया गया
(A) 1 अक्टूबर, 1981
(B) 1 अक्टूबर, 1983
(C) 1 अक्टूबर, 1985
(D) 1 अक्टूबर, 2015
      
Answer : 1 अक्टूबर, 1981
Question. 3 - निम्न में से कौन सी जनजाति सर्वाधिक संख्या में भरतपुर जिले में निवास करती है
(A) सांसी
(B) सहरिया
(C) गरासिया
(D) भील
      
Answer : सांसी
Question. 4 - मार्च 1527 में राणा सांगा और बाबर के मध्य युद्ध कहां हुआ था
(A) बयाना
(B) हल्दीघाटी
(C) खानवा
(D) जैतारण
      
Answer : खानवा
Question. 5 - पर्यटन की दृष्टि से महलों व फवारों के लिए कौन सा क्षेत्र प्रसिद्ध है
(A) डीग
(B) सेवर
(C) जयपुर
(D) नगर
      
Answer : डीग
Question. 6 - केंद्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहां स्थित है
(A) अविकानगर
(B) कुबेर
(C) डीग
(D) सेवर
      
Answer : सेवर
Question. 7 - कुम्हेर भरतपुर में किस नस्ल की पशु का प्रजनन केंद्र स्थित है
(A) ऊंट
(B) भेड़
(C) बकरी
(D) मुर्रा भैंस
      
Answer : मुर्रा भैंस
Question. 8 - कौन सा उपनाम भरतपुर जिले से संबंधित नहीं है
(A) राजस्थान का प्रवेश द्वार
(B) राजस्थान का पूर्वी द्वार
(C) राजस्थान का सिंह द्वार
(D) पक्षियों का स्वर्ग
      
Answer : राजस्थान का सिंह द्वार
Question. 9 - किन राज्यों की सीमा भरतपुर जिले को स्पर्श करती है
(A) हरियाणा और उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश और गुजरात
(C) हरियाणा और मध्य प्रदेश
(D) हरियाणा और पंजाब
      
Answer : हरियाणा और उत्तर प्रदेश
Question. 10 - निम्न में से कौन सा पशु मेला भरतपुर जिले में आयोजित होता है
(A) रामदेव पशु मेला
(B) चंद्रभागा पशु मेला
(C) पुष्कर पशु मेला
(D) जसवंत पशु मेला
      
Answer : जसवंत पशु मेला
Question. 11 - किस का संबंध भरतपुर जिले से नहीं है
(A) अजान बांध
(B) पांचना बांध
(C) बंद बरेठा बांध
(D) मोतीझील
      
Answer : पांचना बांध
Question. 12 - भरतपुर जिले का प्रसिद्ध महोत्सव है
(A) ब्रज महोत्सव
(B) बड़ा महोत्सव
(C) ऊंट महोत्सव
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : ब्रज महोत्सव
Question. 13 - भरतपुर जाट राजवंश के कुल देवता माने जाते हैं
(A) भगवान राम
(B) लक्ष्मण जी
(C) भरत
(D) कुश
      
Answer : लक्ष्मण जी
Question. 14 - भरतपुर को राज्य का सातवा संभाग कब घोषित किया गया
(A) 1 नवंबर 1956
(B) 15 जनवरी 1987
(C) 4 जून 2005
(D) 26 जनवरी 2008
      
Answer : 4 जून 2005
Question. 15 - परिंदों का घर नाम से किस अभयारण्य क्षेत्र को मर जाना जाता है
(A) केवलादेव अभयारण्य
(B) बंद बरेठा
(C) जयसमंद अभयारण्य
(D) जवाहर सागर अभ्यारण
      
Answer : केवलादेव अभयारण्य
Question. 16 - निम्न में से किसका संबंध डीग भरतपुर से है
(A) सावन भादो महल
(B) सावन भादो नहर
(C) सावन भादो कढ़ाई
(D) उपरोक्त सभी
      
Answer : उपरोक्त सभी
Question. 17 - भरतपुर प्रजामंडल की स्थापना कब हुई
(A) 1931 में
(B) 1936 में
(C) 1938 में
(D) 1946 में
      
Answer : 1938 में
Question. 18 - डीग के महलों का निर्माण किस समय प्रारंभ हुआ था
(A) बदन सिंह
(B) सूरजमल
(C) जवाहर सिंह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
      
Answer : सूरजमल
Question. 19 - भारत में एकमात्र लक्ष्मण जी का मंदिर का निर्माण किसने करवाया है ?
(A) बदनसिंह
(B) सूरजमल
(C) बलदेवसिंह
(D) गंगा सिह
      
Answer : बलदेवसिंह
Question. 20 - भरतपुर की जीवन रेखा किस झील को कहते हैं ?
(A) अजान
(B) मोती
(C) पिछोला
(D) आनासागर
      
Answer : मोती
Question. 21 - एशिया की सबसे बड़ी पक्षी प्रजनन स्थळी हैं ?
(A) सरिस्का
(B) चम्बल
(C) केवलादेव
(D) सीतामाता
      
Answer : केवलादेव
Question. 22 - 84 खम्भों का मंदिर किस मन्दिर को कहा जाता हैं ?
(A) लक्ष्मण
(B) डीग के
(C) श्याम
(D) गंगा
      
Answer : गंगा
Question. 23 - फरवरी 2006 में सफेद सारसों को बचाने के लिए किस नाम से ऑपरेशन चलाया गया था ?
(A) मेघदूत
(B) राजहंस
(C) नायक
(D) विजयिभव
      
Answer : राजहंस
Question. 24 - भरतपुर का शुभंकर हैं ?
(A) सारस
(B) शाहीन
(C) राज हंस
(D) उड़नगिलहरी
      
Answer : सारस
Question. 25 - किस दुर्ग में राणी किशोरि के महल हैं ?
(A) डीग
(B) लोहगढ़
(C) बयाना
(D) सीकरी
      
Answer : लोहगढ़
Question. 26 - राष्ट्रीय सरसों अनुसन्धान केंद्र सेवर में है इसकी स्थापना हुई हैं ?
(A) 1733
(B) 1803
(C) 1987
(D) 1993
      
Answer : 1993
Question. 27 - नूरजहां का झूला स्थित हैं ?
(A) रूपवास
(B) खानवा
(C) कामा
(D) डीग
      
Answer : डीग
Question. 28 - केवलादेव उद्यान को किस बांध से पानी मिलता हैं ?
(A) सीकरी
(B) अजान
(C) बंध बरेठा
(D) पांचना
      
Answer : अजान
Question. 29 - किस जाट राजा को जाटों का अफलातून एवं आदरणीय व विद्धान व्यक्ति कहा जाता है
(A) बदनसिंह
(B) बलदेवसिंह
(C) सूरजमल
(D) विजयशाही
      
Answer : सूरजमल
Question. 30 - ग्वालो के देवता हैं ?
(A) गंगा बाबा
(B) देव बाबा
(C) लक्ष्मण जी
(D) रामदेव जी
      
Answer : देव बाबा
Question. 31 - जैव विविधता की सुरक्षा के लिए कब केवलादेव अभ्यारण्य को यूनेस्को ने विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया गया ?
(A) 1981
(B) 1986
(C) 1985
(D) 1987
      
Answer : 1985
Question. 32 - भरतपुर का शौक किस नदी को कहते हैं ?
(A) बाणगंगा नदी
(B) रूपारेल नदी
(C) कुकुन्द नदी
(D) जाखम नदी
      
Answer : रूपारेल नदी
Question. 33 - उषा मस्जिद किस किले में है ?
(A) बयाना
(B) लोहागढ़
(C) डीग
(D) बाला
      
Answer : बयाना
Question. 34 - भरतपुर में स्थापित जैव उर्वरक का कारखाना किस क्षेत्र में है
(A) सरकारी
(B) निजी
(C) सहकारी
(D) सरकारी व निजी
      
Answer : सरकारी