Alwar Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गांधी जी ने किस कांड को जलियांवाला बाग से भी विभत्स बताया हुआ व दोहरी डायरशाही की संज्ञा दी
(A) नीमूचाना हत्याकांड को
(B) डाबरा कांड को
(C) रास्तापाल कांड को
(D) कुदन हत्याकांड को
      
Answer : नीमूचाना हत्याकांड को
Question. 2 - 1857 की क्रांति के समय अलवर के शासक कौन थे ?
(A) विनय सिंह
(B) जय सिंह
(C) मंगल सिंह
(D) तेज सिंह
      
Answer : विनय सिंह
Question. 3 - नारायणी माता का मेला कहां भरता है
(A) सरिस्का - अलवर
(B) तिजारा - अलवर
(C) डेगाना - झुंझुनूं
(D) लोहार्गल – झुंझुनूं
      
Answer : सरिस्का - अलवर
Question. 4 - किस किले की दीवार पर बंदूक चलाने के लिए बने छेद के कारण आंखों वाला किला कहलाता हे
(A) बाला किला
(B) नीमराना किला
(C) जयगढ़ दुर्ग
(D) नाहरगढ़ दुर्ग
      
Answer : बाला किला
Question. 5 - नीमराणा की बावड़ी का निर्माण किसने करवाया
(A) राम प्रताप सिंह
(B) राजा टोडरमल
(C) विनय सिंह
(D) बख्तावर सिंह
      
Answer : राजा टोडरमल
Question. 6 - किस अभ्यारण को बाघ की मांद का जाता है
(A) सरिस्का
(B) रणथंबोर
(C) रामगढ़ विषधारी
(D) मुकुंदरा हिल्स
      
Answer : सरिस्का
Question. 7 - राजस्थान का नंद कानन किस झील को कहा जाता है
(A) कोलायत झील
(B) गजनेर झील
(C) सिलीसेढ़ झील
(D) राजसमंद झील
      
Answer : सिलीसेढ़ झील
Question. 8 - नीलकंठ महादेव मंदिर किस अभ्यारण में स्थित है
(A) सरिस्का
(B) ताल छापर
(C) केवलादेव घना पक्षी विहार
(D) नाहरगढ़
      
Answer : सरिस्का
Question. 9 - सिलीसेढ़ झील किस जिले में स्थित है
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) कोटा
(D) भीलवाड़ा
      
Answer : अलवर
Question. 10 - इनमें से किस औद्योगिक क्षेत्र में जापानी जॉन के नाम से जाना जाता है
(A) सीतापुरा
(B) नीमराणा
(C) बोरानाडा
(D) ब्यावर
      
Answer : नीमराणा
Question. 11 - होली के अवसर पर केवल पुरुषों द्वारा किया जाने वाला बम नृत्य किस क्षेत्र से संबंधित है
(A) धौलपुर-करौली
(B) दोसा -जयपुर
(C) अलवर-भरतपुर
(D) कोटा- बूंदी
      
Answer : अलवर-भरतपुर
Question. 12 - अली बक्सी ख्याल कहां का प्रसिद्ध है
(A) भरतपुर
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) दोसा
      
Answer : अलवर
Question. 13 - अलवर क्षेत्र की मेव महिलाओ द्वारा किया जाने वाला नृत्य है ?
(A) रतवई
(B) रणबाजा
(C) ज्वारा
(D) मोरिया
      
Answer : रतवई
Question. 14 - वेश्याओं के चित्र किस चित्र शैली में बने हैं
(A) जोधपुर शैली
(B) अलवर शैली
(C) बीकानेर शैली
(D) जयपुर शैली
      
Answer : अलवर शैली
Question. 15 - अलवर चित्र शैली का स्वर्ण काल किस का शासक काल आता है
(A) प्रताप सिंह
(B) विनय सिंह
(C) मंगल सिंह
(D) जय सिंह
      
Answer : विनय सिंह
Question. 16 - कंकवाड़ी का किला किस जिले में है
(A) अलवर
(B) भरतपुर
(C) करौली
(D) धौलपुर
      
Answer : अलवर
Question. 17 - राजस्थान का पहला श्रमिक इंस्टॉलेशन स्थापित किया गया
(A) भिवाड़ी अलवर
(B) नीमराना अलवर
(C) बहरोड अलवर
(D) कुकस जयपुर
      
Answer : नीमराना अलवर
Question. 18 - कागजी टेराकोटा के लिए कौन सा जिला प्रसिद्ध है
(A) अजमेर
(B) अलवर
(C) सीकर
(D) कोटा
      
Answer : अलवर
Question. 19 - उदयनाथ पर्वत राजस्थान के किस जिले में स्थित है
(A) अजमेर
(B) अलवर
(C) जयपुर
(D) सीकर
      
Answer : अलवर
Question. 20 - पूर्वी राजस्थान का कश्मीर कहलाता है
(A) धौलपुर
(B) अलवर
(C) भरतपुर
(D) करौली
      
Answer : अलवर
Question. 21 - महाभारत काल में अलवर किस जनपद का भाग था ?
(A) मतस्य जनपद
(B) अयोध्या जनपद
(C) मऊ जनपद
(D) अवंतिका जनपद
      
Answer : मतस्य जनपद
Question. 22 - अलवर के किस स्थान में आदिमानव के बनाए हुए चित्र पर प्राप्त हुए हैं
(A) तिजारा से
(B) नीमराणा से
(C) डीकर से
(D) लक्ष्मणगढ़ से
      
Answer : डीकर से
Question. 23 - मूसी रानी की छतरी कहां पर है
(A) बूंदी मैं
(B) नागौर में
(C) अलवर में
(D) जयपुर में
      
Answer : अलवर में
Question. 24 - भर्तृहरि की तपोस्थली एवं कनफटा नाथों का प्रसिद्ध स्थल कौन-सा है ?
(A) राजसमन्द
(B) बाड़मेर
(C) सीकर
(D) अलवर
      
Answer : अलवर
Question. 25 - राजस्थान की पहली प्याज मंडी कहां स्थापित है
(A) सीकर में
(B) कोटा में
(C) अलवर में
(D) जयपुर में
      
Answer : अलवर में
Question. 26 - भारत का प्रथम जल विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया
(A) जयपुर में
(B) जोधपुर में
(C) अलवर में
(D) सीकर में
      
Answer : अलवर में
Question. 27 - अलवर को मत्स्य संघ का अंग कब बनाया गया
(A) 18 मार्च 1950
(B) 25 मार्च 1948
(C) 18 मार्च 1948
(D) 18 अप्रैल 1948
      
Answer : 18 मार्च 1948
Question. 28 - अलवर राज्य के संस्थापक कौन थे
(A) प्रताप सिंह
(B) मंगल सिंह
(C) विनय सिंह
(D) शिवदान सिंह
      
Answer : प्रताप सिंह
Question. 29 - राजस्थान का स्कॉटलैंड किस जिले को कहा जाता है
(A) अलवर
(B) जयपुर
(C) दोसा
(D) बीकानेर
      
Answer : अलवर
Question. 30 - राजस्थान का सिंह द्वार कहलाता है
(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) धौलपुर
(D) अलवर
      
Answer : अलवर