Swatantrata Andolan Part-13 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गांधीजी ने दांडी समुन्द्र तट पर नमक कानून का उल्लंघन किया था?
(A) 6 मार्च 1930 को
(B) 6 अप्रेल 1930 को
(C) 12 मार्च 1930 को
(D) 12 अप्रेल 1930 को
      
Answer : 6 अप्रेल 1930 को
Question. 2 - इंडिया डिवाइड़ेड पुस्तक के लेखक थे?
(A) मोलाना अबुल कलाम आजाद
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) नरेंद्र देव
(D) आश्फ़ अली
      
Answer : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Question. 3 - निम्नलिखित में से किसने सभी तीनो गोलमेज सम्मेलनों में भाग लिया था?
(A) जवाहरलाल नेहरु
(B) बी.आर.अम्बेडकर
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) राजेन्द्र प्रसाद
      
Answer : बी.आर.अम्बेडकर
Question. 4 - मे एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हु और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नही है, यह वक्तव्य सम्बन्धित है?
(A) नरेन्द्रदेव
(B) अच्युत पटवर्धन
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) जवाहरलाल नेहरु
      
Answer : जवाहरलाल नेहरु
Question. 5 - गांधी जी दक्षिण अफ्रीका में कितने वर्ष रहे थे?
(A) 26 वर्ष
(B) 21 वर्ष
(C) 28 वर्ष
(D) 19 वर्ष
      
Answer : 21 वर्ष
Question. 6 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1924 के अधिवेशन से महात्मा गांधी द्वारा मात्र एक बार अध्यक्षता की गई, यह अधिवेशन कहा हुआ था?
(A) गया
(B) अमृतसर
(C) बेलगाम
(D) कानपुर
      
Answer : बेलगाम
Question. 7 - वे राष्ट्रीय नेता कोन थे जो 1925 में सेंट्रल लेजिस्लेटिव असेम्बली के अध्यक्ष निर्वाचित हुए है?
(A) मोतीलाल नेहरु
(B) सी.आर.दास
(C) वल्लभभाई पटेल
(D) विट्टलभाई पटेल
      
Answer : विट्टलभाई पटेल
Question. 8 - फरवरी 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कोन थे?
(A) मोतीलाल नेहरु
(B) लाला लालपत राय
(C) टी. प्रकाशम
(D) दीवान चमन लाल
      
Answer : मोतीलाल नेहरु
Question. 9 - इनमे से किसने अप्रेल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए तन्जीर तट पर एक अभियान संगठित किया था?
(A) वी.ओ.चिदंबरम
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) के.कामराज
(D) एनी बेसेंट
      
Answer : सी. राजगोपालाचारी
Question. 10 - महात्मा गांधी ने भारत में अपना पहला जनभाषण कहा दिया था?
(A) बम्बई में
(B) लखनऊ में
(C) चंपारण में
(D) वाराणसी में
      
Answer : वाराणसी में