Swatantrata Andolan Part-12 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - जयप्रकाश नारायण किस पार्टी से जुड़े हुए थे?
(A) जस्टिस पार्टी
(B) कम्युनिस्ट पार्टी
(C) सोशलिस्ट पार्टी
(D) किसान सभा
      
Answer : सोशलिस्ट पार्टी
Question. 2 - भारत छोड़ो आंदोलन कब प्रारम्भ हुआ?
(A) 9 अगस्त 1942
(B) 10 अगस्त 1942
(C) 11 अगस्त 1942
(D) 23 अगस्त 1942
      
Answer : 9 अगस्त 1942
Question. 3 - वर्ष 1946 में आजाद हिन्द फोज के लाल किले में दिल्ली के मुकदमे की पेरवी निम्नलिखित में किसने नही की थी?
(A) भूलाभाई देसाई
(B) पं. जवाहरलाल नेहरु
(C) सरदार पटेल
(D) डॉ. कैलाश नाथ काटजू
      
Answer : सरदार पटेल
Question. 4 - वह व्यक्ति जिसने 4 अप्रेल 1919 को दिल्ली की जामा मस्जिद के प्रवचन मंच से हिन्दू-मुस्लिम एकता पर भाषण दिया, वे थे?
(A) महात्मा गांधी
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) स्वामी श्रीद्दानंद
(D) लाला लाजपत राय
      
Answer : स्वामी श्रीद्दानंद
Question. 5 - ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया था, वह थी?
(A) हिन्द केसरी
(B) केसर-ए-हिन्द
(C) द राईट ऑनरेबल
(D) राय बहादुर
      
Answer : केसर-ए-हिन्द
Question. 6 - निम्नलिखित में किस पार्टी ने भारत छोड़ो आंदोलन का समर्थन नही किया था?
(A) हिन्दू महासभा ने
(B) कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया ने
(C) यूनियनिस्ट पार्टी ऑफ़ पंजाब ने
(D) इनमे सभी
      
Answer : इनमे सभी
Question. 7 - व्यक्तिगत सत्याग्रह में विनोबा भावे को प्रथम सत्याग्रही चुना गया था, दूसरा सत्याग्रही कोन था?
(A) सरदार पटेल
(B) पं. जवाहरलाल नेहरु
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) डॉ.राजेन्द्र प्रसाद
      
Answer : पं. जवाहरलाल नेहरु
Question. 8 - निम्न आंदोलनो में से किस एक के साथ अरुणा आशफ़ अली का सम्बन्ध भूमिगत कार्य कलापों के महिला संगठनकर्ता के रूप में था?
(A) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) भारत छोड़ो आंदोलन
(D) स्वदेशी आन्दोलन
      
Answer : भारत छोड़ो आंदोलन
Question. 9 - भारत के लिए एक डोमिनियन स्टेट्स के प्रारूपण का प्रथम प्रयास किसकी प्रतिक्रिया में किया गया था?
(A) मार्ले मिंटो सुधार
(B) मोणटेग्यु चेम्सफोर्ड सुधार
(C) साइमन कमीशन
(D) पहला गोलमेज सम्मेलन
      
Answer : मोणटेग्यु चेम्सफोर्ड सुधार
Question. 10 - निम्न में से कोनसा गोलमेज सम्मेलन 1932 में हुआ था?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : तीसरा