Swatantrata Andolan Part-11 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी?
(A) काल कोठारी घटना के बाद
(B) जालियावाला बाग़ हत्याकांड के बाद
(C) 1857 के विद्रोह के बाद
(D) बंगाल के विभाजन के बाद
      
Answer : जालियावाला बाग़ हत्याकांड के बाद
Question. 2 - भारत के विभाजन का बाल्कन प्लान उपज था?
(A) डब्ल्यू. चर्चिल के मस्तिष्क का
(B) लार्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क का
(C) एम्.ए. जिन्ना के मस्तिष्क का
(D) वी.पी. मेनन के मस्तिष्क का
      
Answer : लार्ड माउंटबेटन के मस्तिष्क का
Question. 3 - किस भारतीय राष्ट्रवादी नेता ने जर्मनी और ब्रिटेन के बीच युद्ध को ऐसे ईश्वर प्रदत अवसर के रूप में देखा जिसमे भारतीयों को उस स्थिति का अपने हित में लाभ उठाने का मोका मिला?
(A) सी.राजगोपालाचारी
(B) एम्.ए.जिन्ना
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) जवाहरलाल नेहरु
      
Answer : सुभाष चन्द्र बोस
Question. 4 - किसने कहा था मेरी पीठ पर किया जाने वाला प्रहार ब्रिटिश साम्राज्य के ताबूत में एक कील सिद्ध होगी?
(A) लाला लाजपतराय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) भगत सिंह
(D) चन्द्रशेखर आजाद
      
Answer : लाला लाजपतराय
Question. 5 - पुस्तक दी स्टोरी ऑफ़ दी इन्टीग्रेशन ऑफ़ द इन्डियन स्टेट्स किसने लिखी?
(A) वी.एन.राव
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) कृष्ण मेनन
(D) वी.पी. मेनन
      
Answer : वी.पी. मेनन
Question. 6 - 1932 के पूना समझोते के साथ किसका सीधा सम्बन्ध था?
(A) भारतीय महिलाये
(B) भारतीय मजदूर वर्ग
(C) भारतीय कृषक वर्ग
(D) भारतीय दलित वर्ग
      
Answer : भारतीय दलित वर्ग
Question. 7 - भारतीय स्वतंत्रता सघर्ष के दोरान निम्नलिखित में से किसने फ्री इन्डियन लिजन नामक सेना बनाई?
(A) लाला हरदयाल
(B) रास बिहारी बोस
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) वी.डी.सावरकर
      
Answer : सुभाष चन्द्र बोस
Question. 8 - गांधीजी के निम्नलिखित अनुयायियों में से कोन पेशे से एक शिक्षक थे
(A) ए.एन. सिन्हा
(B) ब्रज किशोर प्रसाद
(C) जे.बी.कृपलानी
(D) राजेन्द्र प्रसाद
      
Answer : जे.बी.कृपलानी
Question. 9 - वर्ष 1928 में हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसोसिएशन की स्थापना कहा हुई थी?
(A) कानपुर
(B) दिल्ली
(C) इलाहाबाद
(D) लाहोर
      
Answer : दिल्ली
Question. 10 - 1942 के आन्दोलन में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को किस जेल में केद रखा गया था?
(A) बांकीपुर जेल
(B) हजारीबाग जेल
(C) कैम्प जेल
(D) भागलपुर जेल
      
Answer : बांकीपुर जेल