Swatantrata Andolan Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इंकलाब का नारा किसने दिया?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) चन्द्रशेखर आजाद
(C) भगत सिंह
(D) मोहम्मद इकबाल
      
Answer : मोहम्मद इकबाल
Question. 2 - कवि इकबाल जिन्होंने सारे जहा से अच्छा लिखा भारत के किस स्थान से सम्बन्धित है?
(A) दिल्ली
(B) उतर प्रदेश
(C) पंजाब
(D) कश्मीर
      
Answer : पंजाब
Question. 3 - मुस्लिम लीग ने मुक्ति दिवस मनाया था?
(A) 1939 में
(B) 1949 में
(C) 1946 में
(D) 1947 में
      
Answer : 1939 में
Question. 4 - 1937 के चुनावो में कांग्रेस द्वारा बहुमत प्राप्त प्रांतो की संख्या थी?
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) छ
      
Answer :
Question. 5 - भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया?
(A) मुहम्मद इकबाल
(B) आगा खां
(C) एम्.ए.जिन्ना
(D) चोधरी रहमत अली
      
Answer : चोधरी रहमत अली
Question. 6 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वर्ष 1929 में लाहोर अधिवेशन जिसमे अंग्रेजो से पूर्ण स्वतंत्रता पाने का संकल्प अंगीकृत किया गया था, किसकी अध्यक्षता में हुआ था?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृषण गोखले
(C) जवाहरलाल नेहरु
(D) मोतीलाल नेहरु
      
Answer : जवाहरलाल नेहरु
Question. 7 - 1946 में बनी अंतरिम सरकार में राजेन्द्र प्रसाद के पास कोनसा विभाग था?
(A) रक्षा
(B) विदेशी मामले व राष्ट्रमंडल सम्बन्ध
(C) खाध्य व कृषि
(D) कोई भी नही
      
Answer : खाध्य व कृषि
Question. 8 - वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात सुभाष चन्द्र बोस ने किस दल की स्थापना की?
(A) इन्डियन फ्रीडम पार्टी
(B) आजाद हिन्द फोज
(C) रिवोल्यूशनरी फ्रंट
(D) फ़ॉरवर्ड ब्लोक
      
Answer : फ़ॉरवर्ड ब्लोक
Question. 9 - वर्ष 1946 में गठित अंतरिम कैबिनेट की अध्यक्षता किसने की?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) जवाहरलाल नेहरु
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) सी. राजगोपालाचारी
      
Answer : जवाहरलाल नेहरु
Question. 10 - किसने प्रसिद्ध चिट्गाव शस्त्रागार धावे को आयोजित किया था?
(A) लक्ष्मी सहगल
(B) सूर्य सेन
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) जे. एम् सेनगुप्त
      
Answer : सूर्य सेन