Swatantrata Andolan Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 1857 के समसामयिक इतिहासकार है?
(A) सैयद अहमद खा
(B) मुइनुद्दीन
(C) मुंशी जीवनलाल
(D) उपर्युक्त सभी
      
Answer : उपर्युक्त सभी
Question. 2 - साम्प्रदायिक निर्वाचन क्षेत्रो की पद्धति की शुरुआत भारत में किसके द्वारा हुई?
(A) 1892 का भारतीय परिषद अधिनियम
(B) 1909 का मार्ले मिंटो अधिनियम
(C) 1919 का मोन्टेग्यु चेम्सफोर्ड अधिनियम
(D) 1935 का भारत सरकार अधिनियम
      
Answer : 1909 का मार्ले मिंटो अधिनियम
Question. 3 - भारत में गरमदलीय आन्दोलन का पिता किसे कहा जात्ता है?
(A) मोतीलाल नेहरु
(B) गोपाल कृषण गोखले
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) बाल गंगाधर तिलक
      
Answer : बाल गंगाधर तिलक
Question. 4 - निम्नलिखित में से कोन पहले एक क्रांतिकारी थे जो बाद में एक योगी और दार्शनिक बन गये?
(A) लाला लाजपतराय
(B) अगरकर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) अरविंद घोष
      
Answer : अरविंद घोष
Question. 5 - वर्ष 1909 में मैडम भीकाजी कामा पेरिस में निम्नलिखित में से कोनसा समाचार पत्र प्रकाशित करती थी?
(A) वन्दे मातरम्
(B) स्वराज
(C) स्वाभिमान
(D) पेट्रियट
      
Answer : पेट्रियट
Question. 6 - भारतीय क्रांति की जननी किसे कहा गया है?
(A) श्रीमती एनी बेसेंट
(B) स्नेहलता वाडेकर
(C) सरोजिनी नायडू
(D) मैडम भिकाजी रुस्तम कामा
      
Answer : मैडम भिकाजी रुस्तम कामा
Question. 7 - साइमन कमीशन का भारत आगमन किस वर्ष में हुआ?
(A) 1930
(B) 1928
(C) 1925
(D) 1919
      
Answer : 1928
Question. 8 - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का अस्तित्व किस वर्ष में हुआ
(A) 1912
(B) 1915
(C) 1918
(D) 1921
      
Answer : 1921
Question. 9 - महात्मा गांधी के राजनितिक गुरु थे?
(A) मदन मोहन मालवीय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला लाजपतराय
(D) गोपाल कृष्ण गोखले
      
Answer : गोपाल कृष्ण गोखले
Question. 10 - माई एक्सपेरीमेंट विथ टूथ के रचनाकार है?
(A) महात्मा गांधी
(B) मोलाना आजाद
(C) चितरंजन दास
(D) जवाहरलाल नेहरु
      
Answer : महात्मा गांधी