Swatantrata Andolan Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कोन था
(A) बेंजामिन डिजरायली
(B) लायड जार्ज
(C) ग्लेडस्टोन
(D) लार्ड पामस्टर्न
      
Answer : लार्ड पामस्टर्न
Question. 2 - 1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया?
(A) सैनिको ने
(B) नामधारी सिखों ने
(C) अकाली सिखों ने
(D) निरंकारी सिखों ने
      
Answer : नामधारी सिखों ने
Question. 3 - बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुवर सिंह का देहांत कब हुआ?
(A) 10 अप्रेल 1858
(B) 9 मई 1858
(C) 20 जून 1858
(D) 17 जून 1858
      
Answer : 9 मई 1858
Question. 4 - किस प्रख्यात भारतीय इतिहासकार ने 1857 की क्रांति को क्रांति नही माना है?
(A) ताराचंद
(B) एस.एन. सेन
(C) आर.सी. मजुमदार
(D) सावरकर
      
Answer : आर.सी. मजुमदार
Question. 5 - निम्नलिखित में से कोनसा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फोज के नवसंगठन से सम्बन्धित है?
(A) पब्लिक सर्विस आयोग
(B) पील आयोग
(C) हंटर आयोग
(D) साइमन कमिशन
      
Answer : पील आयोग
Question. 6 - 1857 का विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था?
(A) मीर तकी मीर
(B) जोक
(C) मिर्जा ग़ालिब
(D) इकबाल
      
Answer : मिर्जा ग़ालिब
Question. 7 - निम्नलिखित में से कोन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजो का सबसे कट्टर दुश्मन था?
(A) मोलवी फ्ज्लेहक शाह
(B) मोलवी इन्दादुल्लाह
(C) मोलवी अहमदुल्ला शाह
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मोलवी अहमदुल्ला शाह
Question. 8 - जगदीशपुर के राजा थे?
(A) नाना साहेब
(B) तात्या टोपे
(C) लक्ष्मीबाई
(D) कुवर सिंह
      
Answer : कुवर सिंह
Question. 9 - 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया?
(A) खान बहादुर सिंह
(B) कुवर सिंह
(C) तात्या टोपे
(D) रानी राम कुआंरी
      
Answer : कुवर सिंह
Question. 10 - 1857 का विद्रोह मुख्यत किस कारण से असफल रहा?
(A) हिन्दू-मुस्लिम एकता की कमी
(B) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी
(C) इसके प्रभाव का सिमित क्षेत्र
(D) जमींदारों की असभागिता
      
Answer : किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी