Swatantrata Andolan Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 1857 का विद्रोह कहा से प्रारम्भ हुआ?
(A) दिल्ली
(B) झांसी
(C) मेरठ
(D) कानपूर
      
Answer : मेरठ
Question. 2 - यह पहला भारतीय सिपाही कोन था जिसने चर्बी वाले कारतूस का प्रयोग करने से इनकार कर दिया?
(A) मंगल पांडे
(B) शिव राम
(C) हरदेव
(D) अब्दुल रहीम
      
Answer : मंगल पांडे
Question. 3 - मंगल पांडे जिसने अकेले 1857 में विद्रोह का सूत्रपात किया, सम्बन्धित था?
(A) 34वी नेटिव इन्फेंट्री से
(B) 22वी नेटिव इन्फेंट्री से
(C) 19वी नेटिव इन्फेंट्री से
(D) 38वी नेटिव इन्फेंट्री से
      
Answer : 34वी नेटिव इन्फेंट्री से
Question. 4 - बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था?
(A) लखनऊ
(B) कानपूर
(C) बनारस
(D) इलाहाबाद
      
Answer : लखनऊ
Question. 5 - 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कोन था?
(A) लार्ड कार्नवालिस
(B) लार्ड लिटिन
(C) लार्ड कैनिग
(D) लार्ड डलहोजी
      
Answer : लार्ड कैनिग
Question. 6 - 1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्वपूर्ण तत्व कोनसा था
(A) नाना साहेब का नेतृत्व
(B) झांसी की रानी का नेतृत्व
(C) बहादुर शाह का सहयोग
(D) हिन्दू-मुस्लिम एकता
      
Answer : हिन्दू-मुस्लिम एकता
Question. 7 - वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया?
(A) कुवर सिंह
(B) तात्या टोपे
(C) लक्ष्मीबाई
(D) मंगल पांडे
      
Answer : मंगल पांडे
Question. 8 - 1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिको का नेतृत्व किसने किया था?
(A) कुवर सिंह
(B) तात्या टोपे
(C) लक्ष्मीबाई
(D) नाना साहेब
      
Answer : तात्या टोपे
Question. 9 - रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था?
(A) मणिकर्णिका
(B) जयश्री
(C) पध्मा
(D) अहल्या
      
Answer : मणिकर्णिका
Question. 10 - भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग ने-------
(A) 1857 की क्रांति का विद्रोह किया
(B) 1857 की क्रांति में तटस्थ रहे
(C) 1857 की क्रांति का समर्थन किया
(D) 1857 की क्रांति का समर्थन किया
      
Answer : 1857 की क्रांति में तटस्थ रहे