Jatigat , Janjatiya , Kisan And Majdur andolan Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - कोन आन्दोलन कृषिजन्य असंतोष से आरम्भ हुआ और असहयोग खिलाफत आन्दोलन के आकस्मिक स्थगन के प्रतिक्रिया स्वरूप साम्प्रदायिक राजनितिक रूप धारण कर लिया
(A) चंपारण सत्याग्रह
(B) मोपला विद्रोह
(C) तेभागा आंदोलन
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मोपला विद्रोह
Question. 2 - मोपला विद्रोह का नेता था?
(A) मुसलियार
(B) टीटू मीर
(C) मीर अली
(D) सैयद अली
      
Answer : मुसलियार
Question. 3 - गुजरात के बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया?
(A) मेहता बन्धु
(B) सरदार वल्लभ भाई पटेल
(C) अ व् ब दोनों
(D) न ही अ और न ही ब
      
Answer : अ व् ब दोनों
Question. 4 - किस आन्दोलन के दोरान सबसे बड़ा कृषक छापामार युद्ध देखने को मिला?
(A) तेलंगाना आन्दोलन
(B) तेभागा आन्दोलन
(C) इनमे से कोई नही
(D) ये सभी
      
Answer : तेलंगाना आन्दोलन
Question. 5 - तेलंगाना आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) डोड्डी कुमारैया
(B) सुन्देरेया
(C) अ व् ब दोनों
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अ व् ब दोनों
Question. 6 - तेभागा आन्दोलन था?
(A) जोतदारो के विरुद्ध बर्गादारो का आन्दोलन
(B) बर्गादारो के विरुद्ध जोतदारो का आन्दोलन
(C) महाजनों के विरुद्ध किसानो का आन्दोलन
(D) ब्रिटिश शासन के विरुद्ध किसानो का आन्दोलन
      
Answer : जोतदारो के विरुद्ध बर्गादारो का आन्दोलन
Question. 7 - किस कृषक विद्रोह के नेताओं ने यह नारा दिया--हम महारानी और सिर्फ महारानी की रैयत होना चाहते है?
(A) पावना विद्रोह
(B) दक्कन विद्रोह
(C) चम्पारण का नील सत्याग्रह
(D) गुजरात का खेडा सत्याग्रह
      
Answer : पावना विद्रोह
Question. 8 - किस आन्दोलन के दोरान आन्दोलनकर्मियों ने तिभागा चाई(हम दो-तिहाई चाहते है) का नारा है?
(A) तेभागा आन्दोलन
(B) तेलगाना आन्दोलन
(C) पुत्र्पा-वायलर आन्दोलन
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : तेभागा आन्दोलन
Question. 9 - भारत के पहले मजदुर संघ बम्बई मिल्हेंड्स एसोसिएशन की स्थापना किसने की?
(A) नारायण मेघाजी लोखंडे
(B) एन.एम्. जोशी
(C) पी.सी. जोशी
(D) शशिपद बनर्जी
      
Answer : नारायण मेघाजी लोखंडे
Question. 10 - भारत का आधुनिक ढंग का प्रथम मजदूर संघ था?
(A) मद्रास लेबर यूनियन
(B) बम्बई मिल्हेंड्स एशोसिएशन
(C) सोशल सर्विस लीग
(D) अहमदाबाद कपड़ा मिल श्रमिक संघ
      
Answer : मद्रास लेबर यूनियन