Jatigat , Janjatiya , Kisan And Majdur andolan Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - 1908 के छोनानागपुर काश्त अधिनियम ने रोक लगाई?
(A) वन-उत्पाद के स्वतंत्र उपयोग पर
(B) वनों को जलाने पर
(C) बेठबेगारी पर
(D) खुटकटी भूमि व्यवस्था पर
      
Answer : बेठबेगारी पर
Question. 2 - मानव बली प्रथा का निषेध करने के कारण अंग्रेजो के विरुद्ध विरोध करने वाली जनजाति का नाम बताए?
(A) कुकी
(B) खोंड
(C) उंराव
(D) नाइकदा
      
Answer : खोंड
Question. 3 - कम्युनिस्ट इंटरनेशनल का सदस्य बननेवाला पहला भारतीय कोन था
(A) एम्.एन. राय
(B) एस.ए.. डांगे
(C) मुजफ्फर अहमद
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : एम्.एन. राय
Question. 4 - किसके द्वारा मंदिरों में प्रवेश के अधिकार की मांग की प्रस्तुती के कारण 1899 में तिरुनेवल्ली में भयंकर दंगे हुए थे?
(A) ओकलिंग
(B) नाडार
(C) म्हार
(D) पल्ली
      
Answer : नाडार
Question. 5 - महाराष्ट्र में रामोसी कृषक जत्था किसने स्थापित की थी?
(A) न्यामूर्ति रानाडे
(B) गोपाल कृषण गोखले
(C) वासुदेव बलवंत फडके
(D) ज्योतिबा फुले
      
Answer : वासुदेव बलवंत फडके
Question. 6 - अवध के एका आन्दोलन का उद्देश्य क्या था?
(A) सरकार को लगान देना बंद करना
(B) जमींदारो के अधिकारों की रक्षा करना
(C) सत्याग्रह की समाप्ति
(D) खरीफ और रबी के समय सरकार को लगान बराबर देना
      
Answer : सरकार को लगान देना बंद करना
Question. 7 - नाई-धोबी बंद सामाजिक बहिष्कार का एक रूप था, जो 1919 में?
(A) किसानो द्वारा प्रतापगढ़ में चलाया गया था
(B) साधुओ द्वारा चलाया गया आन्दोलन जिससे निम्न जाति के लोगो का उद्धार हो सके
(C) जमींदारों द्वारा गाँव के निम्न जाति के विरुद्ध उठाया गया कदम
(D) निम्न जाति द्वारा ठेकेदारों के विरुद्ध उठाया गया आन्दोलन
      
Answer : किसानो द्वारा प्रतापगढ़ में चलाया गया था
Question. 8 - निम्न जाति द्वारा ठेकेदारों के विरुद्ध उठाया गया आन्दोलन
(A) 1808-09 में
(B) 1820 में
(C) 1858-59 में
(D) 1889 में
      
Answer : 1820 में
Question. 9 - गांधी का चंपारण सत्याग्रह किससे जुडा था?
(A) इजारेदारी
(B) तिनकठिया
(C) जान्मी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : तिनकठिया
Question. 10 - उलगुलान किससे जुड़ा था?
(A) संथाल
(B) कच्छा नागा
(C) कोल
(D) बिरसा मुण्डा
      
Answer : बिरसा मुण्डा