Jatigat , Janjatiya , Kisan And Majdur andolan Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - निम्नलिखित में से किसकी स्थापना ज्योतिबा फुले ने की?
(A) सत्यशोधक समाज
(B) दलित वर्ग मिशन समाज
(C) बहुजन समाज
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सत्यशोधक समाज
Question. 2 - वर्ष 1873 में महाराष्ट्र में स्थापित सत्यशोधक समाज का उद्देश्य था?
(A) ब्रह्मणवाद का विरोध करना
(B) निम्न जातियो को शिक्षित करके उनका उत्थान करना
(C) अ व् ब दोनों
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अ व् ब दोनों
Question. 3 - वर्ष 1888 में अर्व्विपुरम, केरल में किसने अर्व्विपुरम आन्दोलन चलाया?
(A) श्री नारायण गुरु
(B) ज्योतिबा फुले
(C) बी.आर.अम्बेडकर
(D) वी.आर. रानाडे
      
Answer : श्री नारायण गुरु
Question. 4 - बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) विनोबा भावे
(C) वल्लभ भाई पटेल
(D) जमनालाल बजाज
      
Answer : वल्लभ भाई पटेल
Question. 5 - किस वायसराय के शासनकाल में पहला फेक्ट्री अधिनियम पारित किया गया?
(A) लार्ड कर्जन
(B) लार्ड लिटिन
(C) लार्ड रिपिन
(D) लार्ड कैनिग
      
Answer : लार्ड रिपिन
Question. 6 - किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचलन रहा था?
(A) पंजाब
(B) छोटानागपुर
(C) तराई
(D) मणिपुर
      
Answer : छोटानागपुर
Question. 7 - वायकोम सत्याग्रह कहा चलाया गया?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्रप्रदेश
      
Answer : केरल
Question. 8 - वर्ष 1902-03 में आरम्भ किया गया श्री नारायण धर्म परिपालानम योग्यम आन्दोलन के प्रणेता थे?
(A) श्री नारायण गुरु
(B) रामास्वामी नायकर
(C) ज्योतिबा फुले
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : श्री नारायण गुरु
Question. 9 - वर्ष 1906 में बम्बई में दलित वर्ग मिशन समाज की स्थापना किसने की?
(A) वी.आर शिंदे
(B) महात्मा गांधी
(C) बी.आर.अम्बेडकर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : वी.आर शिंदे
Question. 10 - नानू आसन किसे कहा जाता था?
(A) श्री नारायण गुरु
(B) इ.वी.रामास्वामी नायकर
(C) सी.एन. मुदलियार
(D) टी.एम्. नायर
      
Answer : श्री नारायण गुरु