Saamaajik And Dhaarmik Aandolan(19-20 Sadi) Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भारतीय पुनर्जागरण आंदोलन के पिता कोन थे?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) दयानंद सरस्वती
(C) श्रद्धानंद
(D) राजा राजमोहन राय
      
Answer : राजा राजमोहन राय
Question. 2 - निम्नलिखित संगठनो में से किसने शुद्धि आंदोलन का समर्थन किया?
(A) आर्य समाज
(B) ब्रह्मा समाज
(C) देव समाज
(D) प्रार्थना समाज
      
Answer : आर्य समाज
Question. 3 - 19वी सदी की महानतम पारसी समाज सुधारक थे?
(A) सर जमशेदजी
(B) सर रुस्तम बहरामजी
(C) नवलजी टाटा
(D) बहरामजी एम्. मालाबारी
      
Answer : बहरामजी एम्. मालाबारी
Question. 4 - शारदा अधिनियम 1929 के अंतर्गत लडकियों एवं लडको के विवाह की न्यूनतम आयु कितनी निर्धारित की गई थी?
(A) 12 व 16
(B) 14 व 18
(C) 16 व 20
(D) 18 व 22
      
Answer : 14 व 18
Question. 5 - निम्नलिखित में किस समाज सुधारक ने 1826 के जूरी विधेयक का घोर विरोध किया?
(A) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(B) राजा राममोहन राय
(C) महादेव गोविन्द रानाडे
(D) राज नारायण बसु
      
Answer : राजा राममोहन राय
Question. 6 - किसे भारत का प्रथम आधुनिक व्यक्ति माना जाता है?
(A) नाना साहेब
(B) ए.ओ. ह्युम
(C) राजा राममोहन राय
(D) स्वामी दयानंद
      
Answer : राजा राममोहन राय
Question. 7 - इनमे किस प्रख्यात समाज सुधारक ने ज्ञाना योग, कर्म योग तथा राज योग नामक पुस्तिकाए लिखी?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रानाडे
(C) राजा राममोहन राय
(D) रामकृष्ण परमहंस
      
Answer : स्वामी विवेकानंद