Saamaajik And Dhaarmik Aandolan(19-20 Sadi) Part-6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ब्रह्मा समाज की सिद्धांत पर आधारित है?
(A) एकेश्वरवाद
(B) बहुदेववाद
(C) अनीश्वरवाद
(D) अद्वेतवाद
      
Answer : एकेश्वरवाद
Question. 2 - देव समाज का संस्थापक निम्न में से कोन था?
(A) वल्लभ भाई पटेल
(B) दादाभाई नोरोजी
(C) शिवनारायण अग्निहोत्री
(D) रामकृष्ण परमहंस
      
Answer : शिवनारायण अग्निहोत्री
Question. 3 - राधा स्वामी सत्संग के संस्थापक कोन थे?
(A) हरिदास स्वामी
(B) शिवदयाल साहब
(C) स्वामी श्रीद्दानंद
(D) शिवनारायण अग्निहोत्री
      
Answer : शिवदयाल साहब
Question. 4 - फ़ारसी साप्ताहिक मिरात-उल-अखबार को प्रकाशित करते थे?
(A) लाला लाजपतराय
(B) राजा राममोहन राय
(C) सैयद अहमद खा
(D) मोलाना शिब्ली नोमानी
      
Answer : राजा राममोहन राय
Question. 5 - बाल विवाह प्रथा को नियंत्रित करने हेतु 1872 के सिविल मैरिज एक्ट ने लडकियों के विवाह की न्यूनतम उम्र निर्धारित किया?
(A) 14 वर्ष
(B) 16 वर्ष
(C) 18 वर्ष
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : 14 वर्ष
Question. 6 - तहजीब-उल-एखलाख के रचनाकार है?
(A) जाकिर हुसेन
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) सैयद अहमद खा
(D) राजा राजमोहन राय
      
Answer : सैयद अहमद खा
Question. 7 - निम्नलिखित में से कोन फरायजी विद्रोह का नेता था?
(A) आगा मुहम्मद रजा
(B) दादू मिया
(C) शमशेर गाजी
(D) वजीर अली
      
Answer : दादू मिया
Question. 8 - निम्न में से किसने कहा था अच्छा शासन स्वशासन का स्थानापन्न नही है?
(A) लोकमान्य तिलक
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) स्वामी दयानंद सरस्वती
(D) रविन्द्रनाथ टेगोर
      
Answer : स्वामी दयानंद सरस्वती
Question. 9 - प्रार्थना समाज के संस्थापक कोन थे?
(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी सहजानंद
(D) राजा राजमोहन राय
      
Answer : आत्माराम पांडुरंग
Question. 10 - निम्न में से किस व्यक्ति ने सर्वप्रथम स्वराज्य शब्द का प्रयोग किया और हिंदी क राष्ट्रभाषा माना?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) राजा राममोहन राय
(D) बाल गंगाधर तिलक
      
Answer : स्वामी दयानंद सरस्वती