Saamaajik And Dhaarmik Aandolan(19-20 Sadi) Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - ब्राह्म समाज का प्रारम्भिक नाम था?
(A) ब्रह्मा सभा
(B) आत्मीय सभा
(C) अ व् ब दोनों
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अ व् ब दोनों
Question. 2 - तत्व रंजिनी सभा तत्वबोधिनी सभा एवं तत्व बोधिनी पत्रिका से सम्बन्धित है?
(A) देवेन्द्रनाथ टेगोर
(B) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(C) रविन्द्रनाथ टेगोर
(D) बंकिम चन्द्र चटर्जी
      
Answer : देवेन्द्रनाथ टेगोर
Question. 3 - स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम है?
(A) अभिशंकर
(B) गोरी शंकर
(C) दया शंकर
(D) मूल शंकर
      
Answer : मूल शंकर
Question. 4 - भारत में 19वी सदी का पुनर्जागरण निम्नलिखित में से किस वर्ग का सिमित था?
(A) राजसी वर्ग
(B) उच्च मध्य वर्ग
(C) धनी किसान
(D) शहरी भूस्वामी
      
Answer : उच्च मध्य वर्ग
Question. 5 - प्रार्थना समाज की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई?
(A) केशवचन्द्र सेन
(B) देवेन्द्रनाथ टेगोर
(C) गोपाल हरी देशमुख
(D) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
      
Answer : केशवचन्द्र सेन
Question. 6 - राजा राममोहन राय के इंग्लेड जाने के पश्चात किसने ब्रह्मा समा की बागडोर संभाली?
(A) केशवचन्द्र सेन
(B) देवेन्द्रनाथ टेगोर
(C) रामचन्द्र विध्यावागीश
(D) गोपाल हरी देशमुख
      
Answer : रामचन्द्र विध्यावागीश
Question. 7 - राजा राममोहन राय और डेविड हेयर निम्नलिखित की स्थापना से जुड़े हुए है?
(A) हिन्दू कोलेज
(B) रिपन कोलेज
(C) संस्कृत कोलेज
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : हिन्दू कोलेज
Question. 8 - 1815 में निम्नलिखित में से किसने कलकता में आत्मीय सभा की स्थापना की?
(A) राधाकांत देव
(B) राममोहन राय
(C) देवेन्द्रनाथ टेगोर
(D) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
      
Answer : राममोहन राय
Question. 9 - किसके प्रयासों के कारण ब्रह्मा समाज की शाखाए उतर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में खोली गई?
(A) देवेन्द्रनाथ टेगोर
(B) केशवचन्द्र सेन
(C) आनंद मोहन बोस
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : केशवचन्द्र सेन
Question. 10 - किसने महिलाओं के लिए वामा बोधिनी पत्रिका निकाली?
(A) केशवचन्द्र सेन
(B) राजा राममोहन राय
(C) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(D) देवेन्द्रनाथ टेगोर
      
Answer : केशवचन्द्र सेन