Saamaajik And Dhaarmik Aandolan(19-20 Sadi) Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - वेदों में सम्पूर्ण सच्चाई निहित है, यह व्याख्या की गई------
(A) विवेकानंद द्वारा
(B) दयानंद द्वारा
(C) श्रद्धानंद द्वारा
(D) राधाकृषण द्वारा
      
Answer : दयानंद द्वारा
Question. 2 - महाराष्ट्र का सुकरात किसे कहा गया है?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) बिपिन चन्द्र पाल
(C) फिरोजशाह मेहता
(D) महादेव गोविन्द रानाडे
      
Answer : महादेव गोविन्द रानाडे
Question. 3 - महादेव गोविन्द रानाडे
(A) लन्दन
(B) शिकांगों
(C) बर्लिन
(D) पेरिस
      
Answer : शिकांगों
Question. 4 - राजा राममोहन राय ने अपने असाधारण काम की खातिर भारतीय इतिहास में अपनी पहचान बनाई, उनका मुख्य काम इस दिशा में था?
(A) धर्म को उच्चा उठाना
(B) समाज सुधार
(C) शिक्षा
(D) अंग्रेजी का परिचय
      
Answer : समाज सुधार
Question. 5 - अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय का स्थापना किसने की थी?
(A) सैयद अहमद खां
(B) मुहम्मद इकबाल
(C) मुहम्मद अली
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सैयद अहमद खां
Question. 6 - किसे आधुनिक भारत का जनक कहते है?
(A) लाला लाजपतराय
(B) महात्मा गांधी
(C) राजा राममोहन राय
(D) भगत सिंह
      
Answer : राजा राममोहन राय
Question. 7 - राजा राममोहन राय किससे सम्बन्धित नही थे?
(A) विधवा पुनर्विवाह
(B) संस्कृत शिक्षा
(C) सत्ती प्रथा
(D) अंग्रेजी शिक्षा
      
Answer : संस्कृत शिक्षा
Question. 8 - कन्याकुमारी का रोक मेमोरियल निम्नांकित में किसके लिए समर्पित है?
(A) चैतन्य महाप्रभु
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) दयानंद सरस्वती
(D) राजा राजमोहन राय
      
Answer : स्वामी विवेकानंद
Question. 9 - राजा राममोहन का जन्म कहा हुआ था?
(A) राधा नगर , वर्दवान जिला
(B) हुगली जिला
(C) 24 परगना जिला
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : राधा नगर , वर्दवान जिला
Question. 10 - संवाद कोमुदी पत्र के संपादक थे?
(A) राजा राममोहन राय
(B) ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
(C) रविन्द्र नाथ टेगोर
(D) बकिम चन्द्र चटर्जी
      
Answer : राजा राममोहन राय