Saamaajik And Dhaarmik Aandolan(19-20 Sadi) Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - थियोसोफिकल सोसायटी ने भारत में कब और कहा अपना मुख्य कार्यालय संस्थापित किया?
(A) 1882 अडयार
(B) 1885 बेलूर
(C) 1895 वेल्लूर
(D) 1890 आवडी
      
Answer : 1882 अडयार
Question. 2 - किसी समय महात्मा गांधी के सहयोगी रह चुके पर उनसे अलग होकर एक आमूल परिवर्तनवादी आन्दोलन जिसका नाम आत्म-समान आन्दोलन था चलाने वाले थे?
(A) पी. त्यागराज
(B) ई. वी. रामास्वामी नायकर
(C) छत्रपति महाराज
(D) ज्योतिबा फुले
      
Answer : ई. वी. रामास्वामी नायकर
Question. 3 - 19वी सदी में ज्योतिबा फुले के सत्यशोधक समाज ने क्या प्रयास किया था?
(A) दंभी ब्राह्मणों तथा उनके अवसरवादी धर्मग्रन्थो से नीची जातियों की रक्षा
(B) जाति प्रथा पर आक्रमण
(C) सतारा में जमींदार विरोधी व महाजन विरोधी विप्लव का नेतृत्व
(D) अछूतों के लिए पृथक प्रतिनिधित्व
      
Answer : दंभी ब्राह्मणों तथा उनके अवसरवादी धर्मग्रन्थो से नीची जातियों की रक्षा
Question. 4 - 1873 में सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी?
(A) राजा राममोहन राय
(B) ज्योतिबा फुले
(C) श्री नारायण गुरु
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : ज्योतिबा फुले
Question. 5 - किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी?
(A) ज्योतिबा फुले
(B) राजा राममोहन राय
(C) दयानंद सरस्वती
(D) रामकृष्ण परमहंस
      
Answer : राजा राममोहन राय
Question. 6 - सत्यार्थ प्रकाश पुस्तक के लेखक कोन थे?
(A) रवीन्द्रनाथ टेगोर
(B) दयानंद सरस्वती
(C) जयदेव
(D) कालिदास
      
Answer : दयानंद सरस्वती
Question. 7 - रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने किया?
(A) विवेकानंद
(B) राजा राममोहन राय
(C) केशवचन्द्र सेन
(D) रामकृष्ण परमहंस
      
Answer : विवेकानंद
Question. 8 - वहाबी आन्दोलन का मुख्य केंद्र था?
(A) पटना
(B) लखनऊ
(C) तमिलनाडु
(D) मुंबई
      
Answer : पटना
Question. 9 - भारत में दास प्रथा कब अवेध घोषित किया गया?
(A) 1843
(B) 1853
(C) 1873
(D) 1863
      
Answer : 1843
Question. 10 - भारत में अंग्रेजी शिक्षा किसके द्वारा लागू की गई?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड रिपिन
(C) लार्ड डलहोजी
(D) विलियम बैंटिक
      
Answer : विलियम बैंटिक