Saamaajik And Dhaarmik Aandolan(19-20 Sadi) Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - आधुनिक भारत में हिन्दू धर्म में पहला सुधार आन्दोलन था?
(A) ब्रह्मा समाज
(B) आर्य समाज
(C) थियोसोफिकल सोसायटी
(D) रामकृष्ण मिशन
      
Answer : ब्रह्मा समाज
Question. 2 - ब्रह्मा समाज का उदेश्य था?
(A) ब्रह्मा समाज का उदेश्य था?
(B) एकेश्वरवाद का प्रचार करना
(C) अ व् ब दोनों
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अ व् ब दोनों
Question. 3 - ब्रह्मा समाज का विरोधी संगठन कोन था जिसका उद्देश्य सत्ती प्रथा समेत अन्य सुधारो का विरोध करना था?
(A) धर्म सभा
(B) तत्वबोधिनी सभा
(C) आर्य समाज
(D) प्रार्थना समाज
      
Answer : धर्म सभा
Question. 4 - धर्म सभा के संस्थापक थे?
(A) राधाकांत देव
(B) देवेन्द्रनाथ टेगोर
(C) केशवचन्द्र सेन
(D) दयानंद सरस्वती
      
Answer : राधाकांत देव
Question. 5 - वर्ष 1829 ई. में सत्ती प्रथा का उन्मूलन किसके द्वारा किया गया था?
(A) लार्ड कर्जन
(B) लार्ड वेलेजली
(C) लार्ड लिटिन
(D) लार्ड विलियम बैंटिंक
      
Answer : लार्ड विलियम बैंटिंक
Question. 6 - स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम था?
(A) नरेंद्रनाथ दत्त
(B) बटुकेश्वर दत्त
(C) कृष्ण दत्त
(D) सुरेन्द्र दत्त
      
Answer : नरेंद्रनाथ दत्त
Question. 7 - मुख्यत किसके प्रयास से सत्ती प्रथा का उन्मूलन हुआ?
(A) ब्रिटिश
(B) धर्म प्रचारक
(C) राजा राममोहन राय
(D) महर्षि कर्वे
      
Answer : राजा राममोहन राय
Question. 8 - अलीगढ में स्थित मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कालेज को किसने स्थापित किया?
(A) सैयद अहमद खां
(B) बदरुद्दीन तैयबजी
(C) अबुल कलाम आजाद
(D) मुहम्मद अली जिन्ना
      
Answer : सैयद अहमद खां
Question. 9 - आर्य समाज किसके विरुद्ध है?
(A) धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
(B) ईश्वर के अस्तित्व
(C) इस्लाम
(D) हिन्दुत्व
      
Answer : धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
Question. 10 - युवा बंगाल आन्दोलन के नेता कोन थे?
(A) राजा राममोहन राय
(B) देवेन्द्रनाथ टेगोर
(C) हेनरी विवियन डेरोजियो
(D) डेविड हेयर
      
Answer : हेनरी विवियन डेरोजियो