Economy of India under the British Raj Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - यद्यपि भारत के व्यापार पर 1813 के चार्टर एक्ट द्वारा कंपनी के एकाधिकार को समाप्त कर दिया गया, परन्तु फिर भी किस वस्तु का व्यापार केवल कंपनी के लिए ही सुरक्षित रखा गया?
(A) कागज
(B) चाय
(C) जुट
(D) चीनी
      
Answer : जुट
Question. 2 - ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी का व्यापारिक अधिकार अंतिम रूप से किस एक्ट के तहत समाप्त किया गया?
(A) 1813 का चार्टर एक्ट
(B) 1833 का चार्टर एक्ट
(C) 1858 का विक्टोरिया की घोषणा एक्ट
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : 1813 का चार्टर एक्ट
Question. 3 - स्थायी बन्दोबस्त 1793 के अंतर्गत जमींदारों से अपेक्षा की गई थी की वे खेतिहरो को पट्टा जारी करेंगे, अनेक जमींदारो ने पट्टा जारी नही किए इसका कारण है?
(A) जमींदारो के ऊपर किसानो का विश्वास था
(B) जमींदारों के ऊपर कोई सरकारी नियंत्रण नही था
(C) यह ब्रिटिश सरकार की जिम्मेदारी थी
(D) खेतिहरो की दिलचस्पी प्राप्त करने की नही थी
      
Answer : खेतिहरो की दिलचस्पी प्राप्त करने की नही थी
Question. 4 - आधुनिक शिक्षा के सन्दर्भ में शिक्षा का माध्यम को लेकर उठे प्राच्य -आंग्ल विवाद का अंत मैकाले के प्रपत्र से हुई, इसके अनुसार किस भाषा को भारत में शिक्षा का माध्यम स्वीकार किया गया?
(A) हिंदी
(B) अंग्रेजी
(C) उर्दू
(D) संस्कृत
      
Answer : अंग्रेजी
Question. 5 - भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है?
(A) वुड का घोषणा पत्र 1854 को
(B) हंटर आयोग के प्रतिवेदन को
(C) रैले आयोग के प्रतिवेदन को
(D) सेंडलर आयोग के प्रतिवेदन को
      
Answer : वुड का घोषणा पत्र 1854 को
Question. 6 - किसने 1911 में प्राथमिक शिक्षा को निशुल्क एवं अनिवार्य बनाने वाला विधेयक इंपीरियल लेजिस्लेटिव कोंसिल में प्रस्तुत किया जिसे प्राथमिक शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा गया?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) लाला लालपत राय
(C) महात्मा गांधी
(D) सुभास चन्द्र बोस
      
Answer : गोपाल कृष्ण गोखले
Question. 7 - शिक्षा से संबंधित आयोग / समिति की पहचान करे?
(A) लिंडसे आयोग 1929
(B) संप्रु समिति 1934
(C) ये सभी
(D) हर्टोग समिति 1929
      
Answer : ये सभी
Question. 8 - किस सिद्धांत का यह अर्थ था की शिक्षा समाज के उच्च वर्ग को दी जाय और इस वर्ग से छन-छन कर शिक्षा का प्रभाव जनसाधारण तक पहुचे?
(A) अधोमुखी निस्पंदन सिद्धांत
(B) उधर्व्मुखी निस्पंदन सिद्धांत
(C) अधोमुखी शुद्धिकरण सिद्धांत
(D) उधर्व्मुखी शुद्धिकरण सिद्धांत
      
Answer : अधोमुखी निस्पंदन सिद्धांत
Question. 9 - भारत में आधुनिक शिक्षा का जन्मदाता किसे कहा जाता है?
(A) चार्ल्स ग्रांट
(B) मार्शमेन
(C) विलियम जोन्स
(D) जॉन मार्शल
      
Answer : चार्ल्स ग्रांट
Question. 10 - हिन्दू कोलेज, कलकत्ता(1817) जो की पाश्चातय पद्धति पर उच्च शिक्षा देने का प्रथम कालेज था, जिसका धार्मिक शिक्षा से कोई सम्बन्ध नही था, की स्थापना किसने की?
(A) डेविड हेयर
(B) विलियम जोन्स
(C) मैकाले
(D) जॉन मार्शल
      
Answer : डेविड हेयर