Economy of India under the British Raj Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अंग्रेजी शासन का प्रभाव किस क्षेत्र में अधिक पड़ा?
(A) आर्थिक
(B) धार्मिक
(C) राजनीतक
(D) मनोविज्ञानिक
      
Answer : आर्थिक
Question. 2 - ब्रिटिश काल में भारत में निम्नलिखित में से किस भू राजस्व व्यवस्था को नही अपनाया गया?
(A) रैव्य्तवाड़ी व्यवस्था
(B) स्थायी बन्धोबस्त
(C) दह्सला वयवस्था
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : दह्सला वयवस्था
Question. 3 - भारत में प्रथम रेल लाइन इनमे से किसने बिछाई थी?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) विलियम डडले
(C) रोजर स्मिथ
(D) वारेन हेस्टिंग्स
      
Answer : लार्ड डलहौजी
Question. 4 - भारत से ब्रिटेन की ओर सम्पति के अपवहन का सिद्दांत किसने प्रतिपादित किया था?
(A) गोपाल कृष्ण गोखले
(B) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी
(C) दादाभाई नैरोजी
(D) लाला लाजपत राय
      
Answer : दादाभाई नैरोजी
Question. 5 - वर्ष 1853 ई. में लार्ड डलहौजी ने जो पहली टेलीग्राफ लाइन शुरू की, वह किसके बीच थी?
(A) बंबई और थाणे
(B) कलकता और आगरा
(C) कलकता और मथुरा
(D) दिल्ली और हैदराबाद
      
Answer : कलकता और आगरा
Question. 6 - भारत में ब्रिटिश भूराजस्व प्रणाली का इनमे से किसने अधिक लाभ प्राप्त किया?
(A) किसान
(B) बटाईदार
(C) जमींदार
(D) कृषि मजदूर
      
Answer : जमींदार
Question. 7 - इनमे से किसके द्वारा बंगाल और बिहार का स्थायी बंदोबस्त शुरू किया गया था?
(A) वारेन हेस्टिंग्स
(B) लार्ड कार्नवालिस
(C) लार्ड वेलेस्ली
(D) रॉबर्ट क्लाइव
      
Answer : लार्ड कार्नवालिस
Question. 8 - ब्रिटिश सरकार ने भारत में स्थायी बंदोबस्त कब लागू किया?
(A) 1744 में
(B) 1778 में
(C) 1793 में
(D) 1799 में
      
Answer : 1793 में
Question. 9 - रैयतवाड़ी व्यवस्था कब लागु की गयी थी?
(A) 1820 में
(B) 1823 में
(C) 1825 में
(D) 1843 में
      
Answer : 1820 में
Question. 10 - पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागु की गयी थी?
(A) 1810 में
(B) 1815 में
(C) 1822 में
(D) 1832 में
      
Answer : 1822 में