British Satta ka Vistar Part-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - अंग्रेजों का पेंशनर बनने वाला प्रथम मुग़ल बादशाह था?
(A) शाहआलम II
(B) शाहआलम I
(C) आलमगीर II
(D) अकबर II
      
Answer : शाहआलम II
Question. 2 - किस राज्य के शासक नवाब वजीर कहलाते थे?
(A) बंगाल के नवाब
(B) कर्नाटक के नवाब
(C) अवध के नवाब
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अवध के नवाब
Question. 3 - इनमे से किसने ग्रामीण जाटों को एक सैनिक शक्ति के रूप में संगठित किया?
(A) गोकुला
(B) चुरामन
(C) राजाराम
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : चुरामन
Question. 4 - मुर्शिद कुली जाफर खां को बंगाल तथा उड़ीसा की सुबेदारी किस मुग़ल बादशाह से मिली?
(A) जहादारशाह
(B) बहादुरशाह II
(C) फरूखसियर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : फरूखसियर
Question. 5 - इनमे से किसने मुर्शिदाबाद की स्थापना की तथा उसे ढाका के स्थान पर बंगाल की राजधानी बनायीं?
(A) मुर्शिद कुली जाफर खां
(B) शुजाउद्दीन
(C) अलीवर्दी खां
(D) सिराजुदौला
      
Answer : मुर्शिद कुली जाफर खां
Question. 6 - किस मुग़ल बादशाह ने 1733 ई. में बिहार की सुबेदारी बंगाल के नवाब शुजाउद्दीन को प्रदान की?
(A) मुहम्मदशाह रंगीला
(B) बहादुरशाह I
(C) फरूखसियर
(D) अहमदशाह I
      
Answer : मुहम्मदशाह रंगीला
Question. 7 - बंगाल के नवाब अलीवर्दी खां का उतराधिकारी कौन हुआ?
(A) सरफराज
(B) सिराजुदौला
(C) मीर जाफर
(D) मीर कासिम
      
Answer : सिराजुदौला
Question. 8 - बंगाल के किस नवाब ने दो वर्षों के लिए सभी व्यापारियों के लिए समस्त व्यापारिक करों एवं चुन्गियों को खत्म कर एक बड़ा असाधारण कदम उठाया था?
(A) मीर कासिम
(B) मीर जाफर
(C) सिराजुदौला
(D) अलीवर्दी खां
      
Answer : मीर कासिम
Question. 9 - इलाहाबाद की द्वितीय संधि (16 अगस्त 1765) किसके बीच हुई?
(A) शुजाऊद्दौला एवं क्लाइव
(B) शाहआलम II एवं क्लाइव
(C) मीर कासिम एवं क्लाइव
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : शुजाऊद्दौला एवं क्लाइव
Question. 10 - कर्नल क्लाइव का गधा या सियार की संज्ञा किसे दी गयी थी?
(A) मीर कासिम
(B) सिराजुदौला
(C) मीर जाफर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : मीर जाफर